- Home
- Entertianment
- TV
- FIR की चंद्रमुखी चौटाला को एक शख्स ने कहा बूढी घोड़ी, फिर एक्ट्रेस ने करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती
FIR की चंद्रमुखी चौटाला को एक शख्स ने कहा बूढी घोड़ी, फिर एक्ट्रेस ने करारा जवाब देकर बंद कर दी बोलती
- FB
- TW
- Linkdin
कविता कौशिक के बोल्ड अंदाज को देखकर जहां कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की, वहीं एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम। कविता ने इस कमेंट को देखते ही ट्रोलर्स की क्लास लगा दी।
ट्रोलर को जवाब देते हुए कविता कौशिक ने लिखा- भैया मैंने तो कोई लाल लगाम नहीं लगाई है। मैंने तो मेकअप भी नहीं किया है। मैंने तो बस थोड़ा लिप बाम लगाया है। बुड्ढा तो आपका बाप भी होगा। मां भी बुड्ढी होगी लेकिन इसका हम कुछ कर भी तो नहीं सकते? क्या इस देश में उम्र बढ़ना पाप है? तुम अपने बच्चों को भी ऐसी ही तालीम दोगे क्या कि 40 के बाद तो तेरा जीना ही बेकार है।
बता दें कि कविता कौशिक ने 27 जनवरी, 2017 को केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में अपने एक पुराने दोस्त रोनित बिस्वास से शादी की। वेडिंग में दोनों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। कविता ने दोस्तों को मैसेज कर शादी के बारे में बताया था।
कविता कौशिक कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से शादी करना चाहती थीं। हालांकि कविता के पेरेंट्स उनके इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। यही वजह थी कि बाद में ये रिश्ता नहीं हो पाया। नवाब शाह ने बाद में एक्ट्रेस पूजा बत्रा से शादी की।
दरअसल, कविता के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी मुस्लिम लड़के से हो। कविता का कहना था कि मैं अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं। मेरे लिए इस दुनिया में उनसे बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी उनके खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकती। कविता उम्र में भी नवाब शाह से 9 साल छोटी थीं।
कविता ने भले ही कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सब टीवी के शो 'एफआईआर' से मिली। इस शो में उन्होंने एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था। शो में उनके साथ कपिल शर्मा शो के एक्टर और कॉमेडियन किकू शारदा और आमिर अली भी थे।
कविता ने भले ही कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सब टीवी के शो 'एफआईआर' से मिली। इस शो में उन्होंने एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था। शो में उनके साथ कपिल शर्मा शो के एक्टर और कॉमेडियन किकू शारदा और आमिर अली भी थे।
बता दें कि कविता कौशिक हाल ही में बिग बॉस सीजन 14 में नजर आई थीं। हालांकि कुछ हफ्तों के बाद ही वो शो से एलिमिनेट हो गई थीं।