- Home
- Entertianment
- TV
- सिर पर हैट, हाथ में जूस और ब्रेकफास्ट के लिए ढेर सारा खाना लेकर बैठी टीवी की संस्कारी बहू
सिर पर हैट, हाथ में जूस और ब्रेकफास्ट के लिए ढेर सारा खाना लेकर बैठी टीवी की संस्कारी बहू
| Published : Dec 02 2019, 04:00 PM IST
सिर पर हैट, हाथ में जूस और ब्रेकफास्ट के लिए ढेर सारा खाना लेकर बैठी टीवी की संस्कारी बहू
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
हिना खान इन दिनों अपने हेक्टिक शेड्यूल से समय निकालकर रॉकी के साथ क्वालिटी टाइम बीता रही है।
26
हिना खेत के बीचों बीच ढेर सारा नाश्ता लेकर बैठी है और इस दौरान वह काफी रिलेक्स्ड भी नजर आई। आउटडोर ब्रेकफास्ट करने पहुंची हिना खान जमकर पोज देती भी नजर आई।
36
हिना और रॉकी एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी हैं।
46
दोनों की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2009) के सेट पर हुई थी। हिना ने इस शो में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था, वहीं रॉकी इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।
56
बता दें, हिना मुस्लिम धर्म से हैं जबकि रॉकी हिन्दू हैं। दोनों जल्द अपने रिश्ते को शादी के लेवल पर ले जाने का प्लान बना रहे हैं।
66
सिर्फ एक शो में नजर आईं हिना श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में जन्मी हिना 32 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर डेब्यू किया था।