- Home
- Entertainment
- TV
- हिना खान से शादी को लेकर ब्वॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, बताई अब तक घर न बसा पाने की वजह
हिना खान से शादी को लेकर ब्वॉयफ्रेंड ने तोड़ी चुप्पी, बताई अब तक घर न बसा पाने की वजह
मुंबई। मशहूर TV सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में अक्षरा (Akshara) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) को डेट कर रही हैं। कपल को डेट करते हुए 10 साल से भी ज्यादा का समय हो या है। ऐसे में इनके फैंस अब इस जोड़ी को शादी के बंधन में बंधे हुए देखना चाहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रॉकी जायसवाल ने हिना खान से शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। आखिर शादी को लेकर क्या बोले हिना के ब्वॉयफ्रेंड..

रॉकी जायसवाल से जब शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- मैं और हिना लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। हम दोनों ने शादी से पहले ही वो सब चीजें एक-दूजे के साथ देख लीं, जो लोगों की जिंदगी में शादी के बाद आती हैं।
रॉकी जायसवाल ने आगे कहा- कई लोग ऐसे भी हैं, जो जल्दबादी में शादी तो कर लेते हैं लेकिन उनके जीवन में वो खुशी नहीं आ पाती। ऐसी शादी का कोई मतलब नहीं रह जाता है। रॉकी ने कहा कि शादी करने में कोई दिक्कत नहीं हैं लेकिन इस समय हम अपने करियर पर फोकस करना चाहते हैं।
यही वजह है कि मेरे दिल में फिलहाल हिना खान के साथ शादी करने का अभी कोई इरादा नहीं है। शादी के लिए तो अभी लंबी उम्र पड़ी है। हिना खान के साथ अपनी रिलेशनशिप पर बात करते हुए रॉकी जायसवाल ने कहा कि वो दोनों एक-दूजे से कुछ भी नहीं छुपाते। यही वजह है कि उनका रिश्ता लंबे समय से चल रहा है।
3 महीने पहले ही हिना खान के पापा का निधन हो गया था। इसको लेकर भी रॉकी जायसवाल ने हाल ही में बात की थी। उनके मुताबिक, सच कहूं तो मेरे पास बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि वो पिछले कुछ महीनों में किस दुख से गुजरी है। मैं जानता हूं कि अपने सबसे करीबी को खोने के बाद एक तरह से उसकी जिंदगी तहस-नहस हो गई थी।
बता दें कि हिना और रॉकी एक दूसरे को लेकर बेहद पजेसिव हैं। दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2009) के सेट पर हुई थी। हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को बिग बॉस के दौरान कबूला था, जब रॉकी ने एक स्पेशल टास्क के दौरान घर में एंट्री ली थी।
दरअसल, बिग बॉस सीजन 11 के एक एपिसोड में जब परिवार के लोग घर में सेलिब्रिटी से मिलने आ रहे थे तो रॉकी जायसवाल हिना खान से मिलने पहुंचे। उन्हें देखते ही हिना की आंखों से आंसू बहने लगे और वो उनसे गले लग कर यह कहने लगीं कि वो उन्हें अपने साथ बाहर ले चलें।
उसी वक्त रॉकी जायसवाल ने उन्हें कैमरे के सामने अंगूठी पहनाते हुए प्रपोज किया था। इसके साथ ही रॉकी ने कहा था- तुम्हे पता है कि मैंने काफी वक्त तुम्हारे साथ बिताया है। तुम्हारे बिना जो समय मैंने देखा है उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। प्लीज बिग बॉस जैसे ही खत्म होता है, अपना सारा वक्त मेरी जिंदगी के लिए दे दो। आई लव यू..।
वैसे, हिना और रॉकी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल, दोनों का धर्म अलग है। हिना जहां मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं रॉकी हिंदू फैमिली से हैं। हालांकि दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। हिना अक्सर रॉकी के साथ मंदिर जाती हैं और पूजा पाठ में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं।
रॉकी जायसवाल से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपको हिना की कौन सी बात अच्छी नहीं लगती तो उन्होंने कहा था- हिना के बारे में मुझे एक चीज जो नहीं पसंद है वो ये है कि उसमें कोई फिल्टर नहीं है। उसे डिप्लोमेसी नहीं आती और वो बिना कुछ सोच-समझे कि सामने वाला क्या सोचेगा, अपने दिल की बात कह देती है।
हिना खान ने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथिया', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो (छोटा रोल) किया था। 2013 में ईस्टर्न आई मैगजीन ने टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।