- Home
- Entertainment
- TV
- समुंदर किनारे वाइन गिलास लिए टॉपलेस दिखी TV की संस्कारी बहू, भड़के लोग बोले- मुस्लिम हो शरम करो
समुंदर किनारे वाइन गिलास लिए टॉपलेस दिखी TV की संस्कारी बहू, भड़के लोग बोले- मुस्लिम हो शरम करो
मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज इस वायरस की चपेट में लोग आ रहे है और कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए कई अहम कदम उठा रही है। वहीं, आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। कुछ सेलेब्स तो वेकेसन मनाने देश से बाहर भी गए हुए हैं। पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है कि ज्यादातर सेलेब्स मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मनाना पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai) में संस्कारी बहू अक्षरा का किरदार निभाने वाली हिना खान (hina khan) भी मालदीव वेकेशन पर गई थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई सारी बोल्ड फोटोज शेयर की है। इस फोटोज को देख सोशल मीडिया यूजर्स हिना खान की जमकर क्लास लगा रहे हैं और भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

हिना ने जो फोटोज शेयर की है उसमें वे सफद रंग का बड़ा सा तौलिया लपेटे समुंदर किनारे बैठी नजर आ रही है। बैकलेक दिखने वाली हिना के हाथ में वाइन की ग्लास और उनके बाल खुले हैं। उनको इस हालत में लोग भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। एक बोला- मुस्लिम हो थोड़ा तो शरम कर लो।
एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- शरम नहीं आती है मुसलमान का नाम डूबोते हुए। एक बोला- कपड़े पहनना भूल गई क्या भाभी जी। एक बोला- कपड़े पहनने का टाइम नहीं मिला क्या भाभी।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पैसों के लिए ये लोग कुछ भीकर सकते हैं है। लानत है मुस्लिम होने पर। एक बोला- देश का माहौल खराब कर रहे हैं ये लोग।
बता दें कि हिना और रॉकी जायसवाल एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव हैं। दोनों की मुलाकात टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'(2009) के सेट पर हुई थी।
हिना खान ने रॉकी जायसवाल के साथ अपने रिश्ते को बिग बॉस के दौरान कबूला था, जब रॉकी ने एक स्पेशल टास्क के दौरान घर में एंट्री ली थी।
हिना बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में भी काम कर चुकी हैं। हिना कुछ दिनों पहले तक एकता कपूर के शो 'कसौटी जिंदगी की 2' में कोमोलिका का किरदार निभा रही थीं।
सिर्फ एक शो में नजर आईं हिना श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में जन्मी हिना 32 साल की हो चुकी हैं। उन्होंने 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से टीवी पर डेब्यू किया था।
हिना ने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथिया', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो किया था। 2013 में ईस्टर्न आई मैगजीन ने टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।