- Home
- Entertianment
- TV
- 42 साल के हो चुके हैं रामायण के कुश, 6 दिन तक ऑडिशन के लिए आया था फोन तब जाकर मिला था ये रोल
42 साल के हो चुके हैं रामायण के कुश, 6 दिन तक ऑडिशन के लिए आया था फोन तब जाकर मिला था ये रोल
- FB
- TW
- Linkdin
उत्तर रामायण के जरिए स्वप्निल ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। स्वप्निल बचपन में नाटक में भाग लेते थे। उन्हें एक बार एक्टर विलास राज ने देखा। विलास, स्वप्निल के घर आए, उनके पिता से बात की और स्वप्निल फोटो लेकर चले गए।
स्वप्निल एक छोटे से चॉल में रहते थे। उनकी फोटो को विलास राज ने सागर आर्ट्स प्रोडक्शन में दिया था, जिसके बाद रामानंद सागर को छोटे स्वप्निल पसंद आ गए थे। लेकिन समस्या बातचीत की थी क्योंकि उन दिनों स्वप्निल की चॉल में सिर्फ एक घर में फोन हुआ करता था। ऐसे में जब उनके पड़ोसी के घर फोन आया तो उन्हें यकीन नहीं हुआ और स्वप्निल के घरवालों ने बात करने से मना कर दिया।
पड़ोसी के घर लगातार छह दिनों तक फोन आता रहा। इसके बाद जब मोती सागर ने फोन किया तब जाकर स्वप्निल के परिवार से बात हुई। इसके बाद मोती सागर ने स्वप्निल और उनके पिता को ऑफिस बुलाया। बाद में दोनों रामानंद सागर से मिले और उन्हें कुश के रोल के लिए चुना गया। हालांकि, इसके लिए भी उन्हें हजारों चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ ऑडिशन देना पड़ा था।
स्वप्निल ने छोटे परदे पर उस समय कदम रखा था, जब वे मात्र 9 साल के थे। 1986 में रामानंद सागर के सीरियल 'लव कुश' में कुश के बचपन का किरदार स्वप्निल ने निभाया था। इसके बाद रामानंद सागर के शो 'श्रीकृष्णा'(1993) में उन्हें लीड रोल मिला और वे रातोंरात पॉपुलर हो गए।
18 अक्टूबर 1977 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मे स्वप्निल ने बीजेपीसी इंस्टिट्यूशन एंड जूनियर कॉलेज, चारनी रोड मुंबई से स्कूलिंग कंप्लीट की। इसके बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से उन्होंने कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया। वैसे, स्वप्निल ने लॉ की डिग्री भी ली है और वे एक वकील भी हैं।
खबरों के मुताबिक, एक पब्लिक इवेंट में तो उन्हें जमीन से स्टेज तक पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा समय लग गया था। दरअसल, स्वप्निल इस इवेंट में बतौर मुख्य अतिथि बुलाए गए थे। जैसे ही स्वप्निल स्टेज की ओर बढ़े, भीड़ ने उन्हें घेर लिया और लोग उनके पैर छू-छूकर पूजा करने लगे। यही कारण है कि स्टेज पर पहुंचते-पहुंचते उन्हें दो घंटे से ज्यादा समय लग गया। हालांकि, 'कृष्णा' सीरियल के बाद वे लंबे समय तक परदे से दूर रहे। इस बीच उन्होंने अपनी पढाई पूरी की।
स्वप्निल ने 2005 में डेंटिस्ट अपर्णा जोशी से शादी की। यह उनकी लव मैरिज थी, लेकिन रिश्ता चार साल ही चल सका और साल 2009 में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने 2011 में लीना आराध्ये से शादी की। दिलचस्प बात यह है कि उनकी दूसरी पत्नी भी पेशे में डेंटिस्ट ही हैं।
उन्होंने लव कुश (1986), 'कृष्णा' (1993), 'अमानत' (1997-2002), 'कहता है दिल' (2000-03), 'देश में निकला होगा चांद' (2001-05), 'हरे कांच की चूड़ियां' (2005), 'सजन रे झूठ मत बोलो' , 'पापड़ पोल' (2010), 'गोलमाल है भाई सब गोलमाल है' (2012) जैसे शोज में काम किया है।