- Home
- Entertianment
- TV
- छोटे कपड़े, खुले बाल और चेहरे पर मुस्कान लिए बीच सड़क 1 काम करती नजर आई नेहा कक्कड़, PHOTOS
छोटे कपड़े, खुले बाल और चेहरे पर मुस्कान लिए बीच सड़क 1 काम करती नजर आई नेहा कक्कड़, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
पति रोहनप्रीत द्वारा क्लिक की गई इन फोटोज में नेहा पूरी तरह से मस्ती के मूड में नजर आ रही है। सड़क पर बैठकर उन्होंने कई डिफरेंट एंगल से पोज दिए।
बता दें कि नेहा ने अपना ये नया गाना रोहनप्रीत के साथ गाया है। ऐसे में फैंस उनके गाने को सुनने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
नेहा अपनी मैरिड लाइफ जमकर एन्जॉय करती है। काम से फुर्सत मिलते ही वे पति रोहनप्रीत के साथ घूमने निकल जाती है। वहीं, वे अपने गाने भी लॉन्च करने में भी पीछे नहीं रहती है।
नेहा ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में नेहा और रोहन एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते और लड़ते-झगड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो में कपल को लड़ता देख कई फैन्स चौंक गए लेकिन इसमें हैरान होने वाली कोई बात नहीं है। दरअसल, यह वीडियो कपल के नए गाने के प्रमोशन का हिस्सा है।
हाल ही में नेहा ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आपकी नेहू और मेरे रोहनप्रीत के गाने खढ़ तैनु मैं दस्सा.. का पहला पोस्टर। इस गाने के पोस्टर में दोनों स्पोर्टी लुक में नजर फुटबॉल ग्राउंड में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर नेहा कक्कड़ वर्सेज रोहनप्रीत सिंह लिखा है। नेहा के इस नए गाने के लिरिक्स कप्तान ने लिखे हैं और म्यूजिक वीडियो को अगम-अजीम ने डायरेक्ट किया है।
बता दें कि 25 अप्रैल को नेहा-रोहन ने शादी की 6 महीने पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को बधाई दी थी। नेहा कक्कड़ ने फोटो शेयर कर लिखा था- हर एक दिन वो मेरा दिल जीत लेता है। वो मुझसे और भी ज्यादा प्यार करने लगता है। रोज वो कहते है कि वो मुझे उससे ज्यादा प्यार करते है, लेकिन मैं कहती हूं कि मैं उनसे प्यार करती हूं।
रोहनप्रीत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात पर बात करते हुए नेहा कक्कड़ ने एक इंटरव्यू में बताया था- दोनों पहली बार चंडीगढ़ में मिले थे। वो महीना अगस्त का था।
नेहा ने कहा था- रोहन एक अच्छे इंसान हैं और साथ में हैंडसम भी हैं। नेहा ने इस बात का भी खुलासा किया था कि शूट खत्म हो जाने के बाद रोहन ने नेहा से उनकी स्नैपचैट आईडी भी मांगी थी। मगर, उन्होंने नेहा को व्हाट्सएप पर मैसेज किया था। रोहन को इस रिश्ते में काफी झिझक भी रही। नेहा ने कहा कि उन्होंने रोहनप्रीत से इस बारे में बात की कि वो उनसे शादी करना चाहती हैं।