- Home
- Entertainment
- TV
- बचपन में खोया मां को, अब नानी ने 5 हजार का लोन लेकर नाती को सपना पूरा करने भेजा इंडियन आइडल
बचपन में खोया मां को, अब नानी ने 5 हजार का लोन लेकर नाती को सपना पूरा करने भेजा इंडियन आइडल
मुंबई. नेहा कक्कड़ पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में रही हैं। शादी के बाद वो फिर से काम पर लौट चुकी हैं और वो सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 को जज कर रही हैं। इस दौरान वो अपनी दरियादिली के लिए भी सोशल मीडिया पर छा जाती हैं। अब एक बार फिर से वो अपनी इसी दरियादिली की वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने शो में ऑडिशन देने आए एक कंटेस्टेंट की दुख भरी कहानी सुनकर उन्हें एक लाख रुपए की मदद की है। सोनी चैनल ने शेयर किया है वीडियो...

सोनी चैनल ने इस एपिसोड का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में जयपुर के कंटेस्टेंट शहजाद अली अपनी जिंदगी के बारे में बताते हैं। वो कहते हैं कि वो कपड़े की दुकान में काम करते हैं। बचपन में ही उनकी मां का देहांत हो गया था।
इंडियन आइडल के ऑडिशन तक पहुंचने के लिए शहजाद की नानी ने पांच हजार रुपए का लोन लिया। शहजाद की इस आर्थिक परेशानी को देखते हुए नेहा कक्कड़ का दिल पसीज गया।
नेहा ने शहजाद की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए उन्हें एक लाख रुपए की मदद तोहफे के तौर पर दी। नेहा ही नहीं बल्कि शो के दूसरे जज विशाल डडलानी ने भी कंटेस्टेंट शहजाद अली को मदद का वादा किया। उन्होंने कहा कि वो शहजाद को किसी अच्छे गुरु से मिलवाएंगे ताकि उन्हें बेहतर ट्रेनिंग मिल सके।
बता दें, पॉपुलर रियलिटी शो इंडियन आइडल 28 नवंबर रात 8 बजे से शुरू हो रहा है। यह हर शनिवार और रविवार प्रसारित किया जाएगा। इस सिंगिंग रियलिटी शो को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।
वहीं बात की जाए नेहा कक्कड़ की तो उन्होंने हाल ही में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की है। उनकी शादी की खबर से फैंस बेहद सरप्राइज्ड थे। शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज इंटरनेट पर छाई रही।
इसके बाद नेहा की हनीमून की तस्वीरों और वीडियोज ने भी फैंस को काफी इंप्रेस किया। अब अपनी पर्सनल लाइफ की इंजॉयमेंट के बाद नेहा वर्कप्लेस पर दोबारा आ गई हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।