- Home
- Entertainment
- TV
- 66 साल की रेखा ने Tv पर किया प्यार का इजहार, शादीशुदा मर्द से इश्क करने के सवाल पर दिया जवाब
66 साल की रेखा ने Tv पर किया प्यार का इजहार, शादीशुदा मर्द से इश्क करने के सवाल पर दिया जवाब
मुंबई. इस वीकेंड टीवी रियलिटी सो इंडियन आइडल के मंच पर बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा ने शिरकत की। रेखा इस शो में स्पेशल मेहमान बनकर आईं और उन्होंने अपनी खूबसूरती, डांस और मजेदार अंदाज से सभी का दिल जीता। इतना ही नहीं रेखा ने होस्ट जय भानुशाली के एक सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि सब हक्का-बक्का रह गए। जय ने शो में शादीशुदा मर्द से इश्क करने का सवाल पूछा था, जिस पर उन्होंने अपने प्यार का इजहार कर दिया।

शो का एक नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में जय भानुशाली, रेखा और नेहा कक्कड़ एक वीडियो देख रहे हैं। वीडियो देखते हुए जय, रेखा और नेहा से पूछते हैं, 'रेखा जी, नेहू, कभी आपने देखा है कि कोई औरत इतना पागल हो रही है किसी आदमी के लिए, वो भी शादीशुदा आदमी के लिए?'
वहीं, रेखा ने इसका झटपट जवाब दिया और कहा कि 'मुझे पूछिए ना।' जितनी देर में जय समझ पाते, रेखा फिर से बोलती हैं, 'मैंने कुछ नहीं कहा' और फिर मुंह घुमा लिया। रेखा की बात और उनका अंदाज इतना फनी था कि जय भानुशाली और नेहा कक्कड़ हंसने लगे। दोनों को समझ आ गया कि यहां किसकी बात हो रही है।
बता दें कि रेखा ने इस स्पेशल एपिसोड को कंटेस्टेंट्स संग काफी इन्जॉय किया। उन्होंने पवनदीप और दानिश की परफॉर्मेंस की तारीफ की तो वहीं पवन दीप संग ढोलक बजाकर परफॉर्म किया। इसके अलावा रेखा ने कहा कि वो पवनदीप को गोद लेना चाहती हैं।
गाने और तारीफों के अलावा रेखा अपने गाने 'निगाहें मिलाने को जी चाहता है' पर डांस भी करती नजर आईं। उनका डांस देखकर नेहा कक्कड़ के होश उड़ गए थे। इतना ही नहीं शो के कंटेस्टेंट्स ने भी रेखा की खूब तारीफ की।
रेखा अपने साथ जज और कंटेस्टेंट्स सभी के लिए ढेरों तोहफे लाई थीं। उन्होंने जज नेहा कक्कड़ को उनकी शादी के शगुन के तौर पर साड़ी गिफ्ट की। नेहा इस साड़ को पाकर बेहद खुश थीं और उन्होंने रेखा का आशीर्वाद भी लिया।
गौरतलब है कि रेखा बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अदाकारा में से एक रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांसिंग टैलेंट के दम पर हिंदी सिनेमा में पहचान बनाई थी।
रेखा की निजी जिंदगी विवादों से भी घिरी रहीं। रेखा को पिछली बार फिल्म 'यमला पगला दीवाना 3' में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने एक गाने में काम किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।