- Home
- Entertianment
- TV
- रोमांटिक सीन करते वक्त धर्मेंद्र के छूटते थे पसीने, ऐसे हुआ खुलासा, सोनाक्षी के पापा का सामने आया 1 सच
रोमांटिक सीन करते वक्त धर्मेंद्र के छूटते थे पसीने, ऐसे हुआ खुलासा, सोनाक्षी के पापा का सामने आया 1 सच
- FB
- TW
- Linkdin
शो के होस्ट ने जया प्रदा से पूछा कि कौन से एक्टर के रोमांटिक सीन में सबसे ज्यादा पसीने छूटते थे। इस पर जया ने कुछ सोचने के बाद धर्मेंद्र का नाम लिया।
उन्होंने कहा- धरम जी, हीरो से ज्यादा मुझे दोस्त नजर आते हैं। लेकिन वो जो रिहर्सल में करते वो टेक में नहीं होता था। क्योंकि टेक में वो कुछ और करते थे। सीन शूट होते ही उनके पसीने छूटने लगते थे।
जब जया प्रदा से पूछा गया कि कौन सा को-स्टार सबसे ज्यादा कंजूस था? इस सवाल पर जया प्रदा ने सीधे नाम लेने के बजाए सिर्फ इतना कहा- खामोश। बता दें कि खामोश शत्रुघ्न सिन्हा का फेमस डायलॉग है।
बता दें कि जब जया 14 साल की थी तो स्कूल के एनुअल फंक्शन में उनकी डांस परफॉर्मेंस देख एक डायरेक्टर ने उन्हें तेलुगु फिल्म में डांस नंबर करने का ऑफर दिया था। फिल्म में 3-4 मिनट का डांस नंबर करने के लिए उन्हें 10 रुपए मिले थे। जया के इस डांस नंबर ने उन्हें पॉपुलर बना दिया और उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले।
17 साल की उम्र में उनकी गिनती साउथ की हिट एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। 1979 में उन्होंने फिल्म 'सरगम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। 80 के दशक में जया प्रदा की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में होने लगी थी। हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने के लिए तैयार रहता था।
इसके बाद जया प्रदा की कुछ फिल्में बॉक्सऑफिस पर उतना कमाल नहीं दिखा सकीं लेकिन उनका सितारा एक बार फिर फिल्म 'कामचोर' से चमका। 1982 में आई इस फिल्म में जया ने गीता संघवी का रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ राकेश रोशन, तनुजा और सुरेश ओबेरॉय भी थे।
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में जयाप्रदा की गिनती होती थी। अमिताभ बच्चन और जितेन्द्र जैसे स्टार्स के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की जाती थी। 'शराबी', 'संजोग' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर उन्होंने ऑडियंस का दिल जीता।