- Home
- Entertainment
- TV
- रश्मि देसाई को अपने इशारों पर नचा चुका है ये शख्स, सामने आईं हल्दी सेरेमनी की PHOTOS
रश्मि देसाई को अपने इशारों पर नचा चुका है ये शख्स, सामने आईं हल्दी सेरेमनी की PHOTOS
मुंबई। डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' फेम कोरियोग्राफर दीपक सिंह जल्द ही शादी करने वाले हैं। दीपक लंबे समय से रवीना चौधरी को डेट कर रहे हैं और कुछ दिनों पहले ही कपल ने सगाई की है। शादी से पहले दीपक और रवीना की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। हल्दी सेरेमनी के दौरान दीपक अपनी होने वाली पत्नी से निगाहें नहीं हटा पा रहे थे। बता दें कि दीपक झलक दिखला जा के सीजन 5 में रश्मि देसाई तक को अपने इशारों पर नचा चुके हैं।
17

हल्दी सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए दीपक और रवीना ने जमकर फोटो खिंचाईं।
27
हल्दी सेरेमनी में दीपक और रवीना की जोड़ी खूब जंच रही थी। रवीना ने खुद सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर की हैं।
37
हल्दी सेरेमनी के दौरान दीपक की होन वाली पत्नी कुछ इस अंदाज में नजर आईं।
47
दीपक सिंह और रवीना चौधरी की जोड़ी को उनके दोस्त प्यार से 'दीवीना' कहते हैं।
57
हल्दी सेरेमनी के बाद दीपक और रवीना कुछ इस अंदाज में नजर आए।
67
मेहंदी सेरेमनी के दौरान दीपक और रवीना चौधरी।
77
मेहंदी सेरेमनी के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आए दीपक और रवीना चौधरी।
Latest Videos