- Home
- Entertainment
- TV
- काम्या पंजाबी ने सुशांत के चैट शेयर करने पर रिया को लगाई फटकार, एक्ट्रेस ने भड़कते हुए कही ये बात
काम्या पंजाबी ने सुशांत के चैट शेयर करने पर रिया को लगाई फटकार, एक्ट्रेस ने भड़कते हुए कही ये बात
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एक तरफ जहां ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) रिया से सुशांत के पैसों से संबंधित पूछताछ कर रहा है, वहीं दूसरी ओर रिया ने खुद को बेगुनाह बताने के लिए हाल ही में सुशांत के साथ अपनी व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। हालांकि इस स्क्रीनशॉट को शेयर करने के बाद रिया खुद ही निशाने पर आ गई हैं। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने रिया चक्रवर्ती को लताड़ लगाते हुए जमकर फटकार लगाई है।

दरअसल, रिया चक्रवर्ती ने जो व्हाट्सअप चैट शेयर किए थे, उनके जरिए वो बताना चाहती थीं कि सुशांत का अपनी बहन के साथ किसी बात को लकर झगड़ा चल रहा था। हालांकि अब काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए रिया को फटकार लगाई है।
काम्या ने लिखा, "इस व्हाट्सअप चैट से वो आखिर क्या साबित करना चाहती है। भाई-बहन में झगड़े होते रहते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है। और सबसे ज्यादा अहम बात ये है कि वो तुम्हारे साथ रहता था, अपनी बहन के साथ नहीं। उसके सारे क्रेडिट कार्ड तुम इस्तेमाल करती थीं, उसकी बहन नहीं।
काम्या पंजाबी के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। शेफाली मिश्रा नाम की एक यूजर ने लिखा, मुझे तो शक है कि सुशांत के फोन से इसने खुद ही न चैट किया हो। क्योंकि सुशांत को तो ड्रग्स का ओवरडोज देकर बेहोश रखती थी।
एक और शख्स ने कहा, लोगों के पैर पर कुल्हाड़ी लगती है, इसने खुद अपना पैर कुल्हाड़ी पर रखा है। अपने झूठ की वजह से अब रिया बड़ी मुसीबत में फंस चुकी है।
एक शख्स ने लिखा, जब ये उसका क्रेडिट कार्ड यूज कर सकती है तो फोन क्यों नहीं। ये मैसेज भी इसी ने किए होंगे। सबकुछ कंट्रोल करने वाली के लिए फोन तो आम बात है।
रिया चक्रवर्ती ने जो चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उसमें सुशांत अपनी बहन प्रियंका के रिया के प्रति व्यवहार को लेकर काफी नाराज हुए थे।
वहीं सुशांत के फैमिली वकील, विकास सिंह ने कहा कि रिया ने वह सभी चीजें कीं, जिससे एक्टर की बहन की छवि खराब हो सके।