- Home
- Entertainment
- TV
- बेटी अनायरा के जन्म के एक साल एक महीने बाद दूसरी बार पापा बने कपिल, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
बेटी अनायरा के जन्म के एक साल एक महीने बाद दूसरी बार पापा बने कपिल, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म
मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने फैंस को एक बार फिर से गुड न्यूज दी है। वो दूसरी बार पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 1 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है। कपिल ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उनके घर पर दूसरे बच्चे की किलकारी बेटी अनायरा के जन्म के एक साल एक महीने बाद फिर से गूंज उठी है। इस बात से बहुत खुश हैं। इस बार तो उन्होंने पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए शो तक बंद करने का ऐलान कर दिया है। कपिल ने किया ये ट्वीट...

कपिल शर्मा ने ट्वीट कर लिखा, 'नमस्कार, आज सुबह हमारे घर बेटे ने जन्म लिया। भगवान की कृपया से बच्चा और मां दोनों ठीक हैं। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आशीर्वाद और प्रार्थना, आई लव यू ऑल गिन्नी और कपिल gratitude 🙏.'
कुछ समय पहले ही कपिल ने गिन्नी के दोबारा प्रेग्नेंट होने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। ट्विटर #AskKapil के दौरान कॉमेडियन से एक फैन ने पूछा था कि 'कपिल शर्मा सर, शो ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं?' इसके जवाब में कपिल शर्मा ने कहा था कि 'क्योंकि मुझे दूसरे बच्चे के आगमन पर अपनी पत्नी के साथ रहना है।'
बता दें कि कपिल शर्मा एक बेटी के पिता हैं। उनकी बेटी का नाम अनायरा है। सोशल मीडिया पर वो अनायरा की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। अनायरा का जन्म 10 दिसंबर, 2019 को हुआ था।
बहरहाल, अगर कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं। उन्होंने एक वीडियो के जरिए इस बात का ऐलान किया था।
वहीं कपिल शर्मा शो की बात करें तो कुछ समय पहले खबर आई थी कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो बंद होने जा रहा है। हालांकि, चैनल की तरफ से इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई थी।
कुछ समय पहले कपिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर Behind The Jokes With Kapil नाम की सीरीज की भी शुरुआत की है।
अगर कपिल की पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो दिसंबर 2018 में कपिल और गिन्नी शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। कॉमेडियन की शादी को लेकर जबरदस्त बज था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।