- Home
- Entertianment
- TV
- कपिल ने 3 महीने की बेटी का कन्या पूजन कर मनाई दुर्गा अष्टमी, पापा को दिख खिलखिला उठी अनायरा
कपिल ने 3 महीने की बेटी का कन्या पूजन कर मनाई दुर्गा अष्टमी, पापा को दिख खिलखिला उठी अनायरा
| Published : Apr 02 2020, 10:19 AM IST / Updated: Apr 02 2020, 06:37 PM IST
कपिल ने 3 महीने की बेटी का कन्या पूजन कर मनाई दुर्गा अष्टमी, पापा को दिख खिलखिला उठी अनायरा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी अनायरा की फोटो शेयर की है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उसे तैयार करके बैठा गया है और पापा की किसी बात पर खिलखिलाकर मुस्कुराती दिख रही है।
28
बता दें, अनायरा का जन्म 10 दिसंबर 2019 को हुआ था। अब वो साढ़े तीन महीने की हो चुकी है। कपिल शर्मा आज दुर्गाष्टमी के दिन अपना बर्थडे भी मना रहे हैं।
38
कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ से 11 दिसंबर, 2018 को शादी की थी। शादी की पहली सालगिरह के दो दिन पहले ही उनकी बेटी अनायरा ने जन्म लिया था।
48
कपिल शर्मा की बेटी की फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और ये वायरस भी हो रही है। लाडली की फोटो शेयर करने के साथ कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, 'जय माता दी।'
58
बहरहाल, अगर कपिल शर्मा के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो इन दिनों लॉकडाउन की वजह से घर में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।
68
फिलहाल उनके शो 'द कपिल शर्मा शो' शूटिंग को रोक दिया गया है। इसकी वजह लॉकडाउन और कोरोना है। इन दिनों टीवी पर कपलि शर्मा शो के पुराने एपिसोड टीवी पर टेलिकास्ट किए जा रहे हैं।
78
इन पुराने एपिसोड्स की वजह से एक बार फिर से प्रशंसक गुत्थी और मशहूर गुलाटी को टीवी पर देख पाएंगे। फैन्स दोनों को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित भी हैं।
88
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की अनबन के बाद से प्रशंसक कई बार दोनों कलाकारों से फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करने की दरख्वास्त कर चुके हैं।