- Home
- Entertainment
- TV
- 13 की उम्र में 50 साल के शख्स की लवर बनी थीं कपिल की ऑनस्क्रीन बुआ, 5 साल तक पति से रहीं अलग
13 की उम्र में 50 साल के शख्स की लवर बनी थीं कपिल की ऑनस्क्रीन बुआ, 5 साल तक पति से रहीं अलग
मुंबई। टीवी शो 'कॉमेडी नाइट विद कपिल' में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बुआ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह (Upasana Singh) 47 साल की हो गई हैं। 29 जून, 1974 को पंजाब के नवांशहर में एक मिडल क्लास फैमिली में पैदा हुईं उपासना अबतक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जिसमें रीजनल फिल्में भी शामिल हैं। वैसे, उनके बारे में ये बात कम ही लोगों को पता होगी कि उपासना ने 13 साल की उम्र में एक नाटक 'चित्रलेखा' में काम किया था। इसमें वो 50 साल के शख्स की लवर बनी थीं।

उपासना सिंह जब महज 14 साल की थीं, तभी उन्हें पहली राजस्थानी फिल्म 'बाई चली सासरिए' ऑफर हुई थी। फिल्म हिट रही और इसके लिए उन्हें उस दौर में 35 हजार रुपए मिले थे।
शुरुआती दौर में उपासना डॉक्टर बनना चाहती थीं। हालांकि उन्होंने बाद में ड्रामेटिक आर्ट में एमए किया और मुंबई आ गईं। उनके पिता कभी नहीं चाहते थे कि वे एक्ट्रेस बने। लेकिन उनकी मां ने एक्टिंग की दुनिया में आने के लिए काफी सपोर्ट किया।
यहां तक कि उपासना की मां ने उन्हें एक्ट्रेस बनाने के लिए अपनी ज्वैलरी तक बेच डाली थी। उपासना ने एक्टिंग में आने के बाद अपना नाम चिनमिन रखने की प्लानिंग की थी। हालांकि उनकी मां ने इससे साफ इनकार कर दिया।
उपासना सिंह होशियारपुर, पंजाब की रहने वाली हैं और उनकी मानें तो वहां उनका परिवार सिर्फ 2 रूम में रहता था। अपनी मां के सपने को पूरा करने के लिए उपासना ने लोखंडवाला (अंधेरी वेस्ट) के एक पॉश एरिया में एक आलीशान 4BHK फ्लैट खरीदा है।
उपासना के मुताबिक, इस अपार्टमेंट की कीमत बहुत ज्यादा थी। लेकिन मुझे अपनी मां का सपना पूरा करना था। इसलिए मैंने बंगला बेचकर यह अपार्टमेंट खरीद लिया। वो अब हमारे साथ नहीं है, लेकिन घर का कोना-कोना मेरी मां की यादों से भरा हुआ है।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो उपासना ने 2009 में एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की थी। हालांकि, 2012 से दोनों अलग रहने लगे थे लेकिन उनके बीच बातचीत होती थी। हालांकि, अक्टूबर 2016 में ऐसी खबरें आईं कि उनके बीच बातचीत भी बंद हो गई।
हालांकि, अब उपासना और उनके पति के बीच रिश्ते सामान्य हो गए हैं। दोनों साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताने के लिए 2018 में गंगटोक भी गए थे। इसके बाद उपासना अपने ससुराल बिहार भी गईं। एक्टर नीरज भारद्वाज ने कहा था- एक दूसरे को स्पेस देते-देते हमारे बीच दूरियां बढ़ गई थीं। कुछ बाहरी लोगों ने भी हमारे बीच तनाव बढ़ाया।
उपासना सिंह का एक बेटा भी है, जिसका नाम नानक है। उपासना ने अपने बेटे नानक को लेकर एक पंजाबी फिल्म डायरेक्ट की है, जिसका नाम यारा दियां पौबारह है। इस फिल्म में नानक ने बतौर हीरो काम किया है।
उपासना सिंह ने कई फिल्मों में काम किया है। इनमें जवानी जिंदाबाद, इंसाफ की देवी, आज की ताकत, डर, लोफर, भीष्मा, जुदाई, कृष्णा अर्जुन, दीवाना मस्ताना, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, सरफरोश, बादल, तलाश, हंगामा, ऐतराज, हलचल, आत्मा, गुडलक, वेडिंग पुलाव और जुडवा 2, जैसी फिल्में प्रमुख हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।