- Home
- Entertainment
- TV
- काजोल के भाई को डेट कर रही कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ, उम्र में सुमोना से हैं इतने साल बड़े
काजोल के भाई को डेट कर रही कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ, उम्र में सुमोना से हैं इतने साल बड़े
मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में कभी उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ तो कभी भूरी और सरला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) 35 साल की हो गई हैं। 24 जून, 1986 को लखनऊ में जन्मी सुमोना ने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान की फिल्म 'मन' से की थी। उस वक्त सुमोना की उम्र महज 13 साल थी और वो 6th क्लास में पढ़ती थीं। बतौर एक्ट्रेस उनका पहला सीरियल 2006 में आया 'कसम से' है। इसमें सुमोना ने निवेदिता का किरदार निभाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल के शो में उनकी ऑनस्क्रीन वाइफ का रोल करने वाली सुमोना रियल लाइफ में काजोल और रानी मुखर्जी के भाई सम्राट मुखर्जी को डेट कर रही हैं। सुमोना से 8 साल बड़े हैं सम्राट..

कुछ साल पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि सुमोना और सम्राट शादी करने वाले हैं। हालांकि सुमोना या सम्राट में से किसी ने इस पर कुछ नहीं कहा था। वैसे, सम्राट उम्र में सुमोना से 8 साल बड़े हैं।
अपनी शादी की अफवाह पर सुमोना ने दुबई के रेडियो स्टेशन 'जोश 978 यूएई' पर कहा था- सम्राट उनके फैमिली फ्रेंड हैं, लेकिन उन दोनों में शादी को लेकर कोई बात नहीं हुई है और ना ही आने वाले समय में फिलहाल ऐसा कोई सीन है। सुमोना इन अफवाहों पर खुद हंसती हैं और कहती हैं कि उनकी तो सम्राट से मुलाकात साल में सिर्फ एक बार दुर्गा पूजा पर होती है।
सुमोना जहां अभी 35 साल की हैं, वहीं सम्राट मुखर्जी 43 साल के हो चुके हैं। दोनों 2015 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक-दूसरे के करीब आए थे। सम्राट डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'खेले हम जी जान से' में नजर आ चुके हैं।
सम्राट मुखर्जी फिल्म बॉर्डर में काम कर चुकी एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी के छोटे भाई हैं। सम्राट ने 'भाई भाई' (1997) और 'सिकंदर सड़क का' जैसी फिल्मों भी काम किया है। बता दें, सम्राट के पिता रोनू मुखर्जी, काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और रानी के पिता राम मुखर्जी सगे भाई हैं।
मुंबई में रहनेवाली सुमोना ने लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल लखनऊ, उत्तर प्रदेश और हीरानंदानी फाउंडेशन स्कूल, मुंबई से स्कूलिंग की है। उन्होंने मुंबई के जय हिन्द कॉलेज से ग्रैजुएशन किया है। उनके परिवार में पिता, मां के अलावा एक छोटा भाई है। पिता, श्रीलंका में काम करते हैं। 1997 से सुमोना का परिवार मुंबई में रह रहा है।
जून, 2016 में सुमोना उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उन्हें सेट पर सिगरेट के कश उड़ाते हुए देखा गया था। दरअसल, मराठी फिल्म 'सैराट' की टीम कपिल के शो पर पहुंची थी। उस दौरान साड़ी लुक में दिखीं सुमोना ब्रेक में सिगरेट पीती हुईं कैमरे में क्लिक हुई थीं। उनकी ये फोटो खूब वायरल हुई थीं।
सुमोना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि वो पिछले 10 सालों से एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं। ये बीमारी चौथे स्टेज में है। इस बीमारी से गर्भाशय में काफी दर्द होता है और इससे बचने के लिए अच्छा खानपान, एक्सरसाइज और स्ट्रेस फ्री लाइफ जीना बेहद जरुरी है।
इसके साथ ही सुमोना ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया था कि लॉकडाउन का समय उनके लिए आसान नहीं रहा, क्योंकि उनके पास काम नहीं है। वो बेरोजगार हैं। लेकिन बावजूद इसके वो अपना और अपने परिवार का खर्च चलाने में सक्षम हैं।
बता दें कि कपिल और सुमोना की जोड़ी 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के दौरान खूब पॉपुलर हुई थी। यहीं से लोग सुमोना को कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी के रूप में जानने लगे। इसके बाद वो सोनी टीवी के शो 'द कपिल शर्मा शो' में भी कपिल की लव इंटरेस्ट के रूप में लौटीं। लोग उनकी जोड़ी को अब भी पसंद कर रहे हैं।
सुमोना कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। दूरदर्शन पर 'कब क्यों कैसे' (2009), जी टीवी पर 'कसम से' (2006-2009), बिंदास पर 'सुन यार चिल मार' (2007 ), स्टार प्लस पर 'कस्तूरी' (2007-2009), और सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर 'बड़े अच्छे लगते हैं' (2011-2014), जैसे कुछ शानदार शोज में वे नजर आ चुकी हैं। वैसे वे एक्टिंग के साथ-साथ मॉडलिंग के लिए भी जानी जाती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।