- Home
- Entertainment
- TV
- तो क्या इस एक्ट्रेस की वजह से टूटने की कगार पर पहुंची 'नैतिक' की शादी, लोगों ने बताया घर तोड़ने वाली
तो क्या इस एक्ट्रेस की वजह से टूटने की कगार पर पहुंची 'नैतिक' की शादी, लोगों ने बताया घर तोड़ने वाली
मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नैतिक के किरदार से फेमस हुए एक्टर करन मेहरा (Karan Mehra) की शादीशुदा जिंदगी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। करन की वाइफ निशा रावल (Nisha Rawal) ने मीडिया के सामने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनका किसी और से अफेयर चल रहा है। इतना ही नहीं, निशा ने ये भी कहा है कि पति से इसी बात को लेकर हुए झगड़े के बाद उन्होंने मुझसे मारपीट भी की। वैसे, पति और पत्नी के बीच में आखिर ये 'वो' है कौन, जिसने करन और निशा की शादीशुदा जिंदगी को टूटने की कगार पर पहुंचा दिया है।

करण मेहरा और निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी में आए तूफान के बीच जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है वो है हिमांशी पराशर। हिमांश करन मेहरा के साथ पंजाबी टीवी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ में काम कर रही हैं। इस शो में हिमांशी पराशर करण के अपोजिट नजर आती हैं।
स्क्रीन पर करन और हिमांशी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है। शो में करन मेहरा पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं। दोनों कलाकारों की पंजाब में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, जबसे निशा ने करन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात कही है, तभी से हिमांशी और करन की फोटोज वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही इनके अफेयर की भी चर्चा है।
करन और हिमांशी ने इस शो की शूटिंग के दौरान की कई रोमांटिक तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। निशा और करण के बीच हुए बवाल के बाद अब लोगों ने हिमांशी पराशर को निशाना बनाना शुरु कर दिया है।
यहां तक कि लोगों ने हिमांशी पराशर को ‘होम ब्रेकर’ (घर तोड़ने वाली) भी कहा है। लोगों के ताने सुनने के बाद तंग आकर हिमांशी ने अपने कमेंट सेक्शन को ही ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में अब कोई भी उनके अकाउंट में जाकर कमेंट नहीं कर पाएगा।
वहीं दूसरी तरफ करन मेहरा ने पत्नी निशा रावल के सभी दावों को गलत बताते हुए कहा है कि वो आज भी उससे प्यार करते हैं और उन्होंने किसी को धोखा नहीं दिया है। इन दोनों के झगड़े में अब सवाल ये है कि 5 साल के बेटे कविश की कस्टडी आखिर किसे मिलेगी। निशा का कहना है कि करण को कविश की जिम्मेदारी नहीं लेनी है। दूसरी ओर करण का कहना है कि कविश निशा के साथ सुरक्षित नहीं है।
बता दें कि निशा रावल ने पति करन मेहरा के खिलाफ पुलिस घरेलू हिंसा और मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। निशा की शिकायत के बाद करन को पुलिस कस्टडी में भी ले लिया गया था। हालांकि बाद में वो जमानत लेकर बाहर आ गए।
मंगलवार रात को निशा ने मीडिया के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने बताया कि पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से वो उनके साथ बदसलूकी करते हैं। उन्होंने बताया कि करन अक्सर उनके साथ गालीगलौज करते थे और उन पर हाथ उठाते थे।
मीडिया से बात करते हुए निशा ने बताया कि करन ने उन्हें दीवार की तरफ धक्का दिया, जिसके बाद उनका सिर फूट गया। वहीं एक इंटरव्यू में निशा रावल ने कहा कि उनके पति की जिंदगी में कोई दूसरी औरत आ गई है। उन्होंने खुद पति को रंगे हाथों पकड़ा है और रिश्ता संभालने की बहुत कोशिश की।
निशा के मुताबिक, मैंने करन से कई बारे इस बारे में बात करने की कोशिश की। मुझे लगता था कि एक एक्टर की इमेज के लिए ऐसी चीजें अच्छी नहीं होती हैं, जिस कारण मैं चुप रहती थी। मैं शादी को बचाने की पूरी कोशिश करती रही लेकिन करन ने मेरा साथ नहीं दिया।
वहीं, जमानत पर छूटने के बाद करन ने पत्नी के बिहेवियर को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि निशा बाइपोलर डिसऑर्डर की मरीज हैं। इस कारण वे एग्रेसिव और कभी-कभी हिंसक भी हो जाती हैं। मैं कमरे में मम्मी से बात कर रहा था, तभी निशा आई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। फिर मुझे धमकी दी और अपना सिर दीवार पर खुद मार लिया। उसने सबसे ये कहा कि मैंने उसकी ऐसी हालत की है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।