- Home
- Entertainment
- TV
- बच्चे को पालने घरों में झाड़ू पोछा करने को भी तैयार है निशा रावल, एलुमनी के नाम पर पति से की सिर्फ ये डिमांड
बच्चे को पालने घरों में झाड़ू पोछा करने को भी तैयार है निशा रावल, एलुमनी के नाम पर पति से की सिर्फ ये डिमांड
मुंबई। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करन मेहरा (Karan Mehra) और उनकी पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) की शादी टूटने की कगार पर पहुंच चुकी है। निशा ने जहां पति के खिलाफ मारपीट और घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है, वहीं करन मेहरा का कहना है कि निशा की वजह से उनके मन में खुदकुशी करने तक के ख्याल आने लगे थे। निशा की शिकायत पर पुलिस ने करन मेहरा को गिरफ्तार भी किया था। हालांकि वो जमानत पर रिहा हो गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद करन ने निशा के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उसने दीवार में अपना सिर मारके खुद को घायल किया है। इसके साथ ही वो अब उनसे एलुमनी के नाम पर मोटी रकम मांग रही है। दूसरी ओर, निशा के भाई का कहना है कि बेटे की अच्छ परवरिश के लिए वो तो दूसरों के घर झाड़ू पोछा करने तक को तैयार है।

निशा रावल के मुताबिक, उनका और करन का झगड़ा एलुमनी के लिए नहीं हुआ था। मैंने और करन ने अलग होना का फैसला कर लिया था और इसके बाद मैंने करन से एलुमनी की बात की थी। मैंने कहा था कि काविश की 12वीं तक की पढ़ाई मैं ही करवाऊंगी। आगे की पढ़ाई का खर्च करन को देना होगा।
निशा के मुताबिक, मैंने उनसे कहा था कि तुम्हारे पास 12 साल हैं रुपए इकट्ठा करने के लिए...। बस तुम काविश की हायर एजुकेशन का जिम्मा संभाल लेना। हम दोनों मिलकर अपने बेटो को एक अच्छा फ्यूचर देंगे। आखिर मैंने ऐसा क्या गलत कहा था?
वहीं निशा रावल के भाई का कहना है कि निशा ने एलुमनी के नाम पर अपने लिए कुछ भी नहीं मांगा है। वो चाहती है कि उसके बच्चे की अच्छे से देखभाल हो। वो तो बेटे की खातिर मैकडॉनल्ड में भी काम करने को तैयार थी। वो लोगों के घरों में झाड़ू पोछा लगाने तक को तैयार है।
निशा की एक दोस्त मोनिशा कोटवानी के मुताबिक, करन मेहरा को बचाने के लिए निशा रावल ने अपनी ज्वैलरी तक बेच दी है। निशा रावल ने करन से कहा था कि उसे पूरा अमाउंट देने की जरूरत नहीं है। निशा अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती है क्योंकि उसका बेटा काविश उसकी जिम्मेदारी है।
करण मेहरा और निशा रावल की शादीशुदा जिंदगी में आए तूफान के बीच जिस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है वो है हिमांशी पराशर। हिमांश करन मेहरा के साथ पंजाबी टीवी शो ‘मावां दी ठंडिया छावां’ में काम कर रही हैं। इस शो में हिमांशी पराशर करण के अपोजिट नजर आती हैं।
स्क्रीन पर करन और हिमांशी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है। शो में करन मेहरा पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं। दोनों कलाकारों की पंजाब में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, जबसे निशा ने करन के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात कही है, तभी से हिमांशी और करन की फोटोज वायरल हो रही हैं। इसके साथ ही इनके अफेयर की भी चर्चा है।
निशा के मुताबिक, मैंने करन से कई बारे इस बारे में बात करने की कोशिश की। मुझे लगता था कि एक एक्टर की इमेज के लिए ऐसी चीजें अच्छी नहीं होती हैं, जिस कारण मैं चुप रहती थी। मैं शादी को बचाने की पूरी कोशिश करती रही लेकिन करन ने मेरा साथ नहीं दिया।
वहीं, जमानत पर छूटने के बाद करन ने पत्नी के बिहेवियर को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि निशा बाइपोलर डिसऑर्डर की मरीज हैं। इस कारण वे एग्रेसिव और कभी-कभी हिंसक भी हो जाती हैं। मैं कमरे में मम्मी से बात कर रहा था, तभी निशा आई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। फिर मुझे धमकी दी और अपना सिर दीवार पर खुद मार लिया। उसने सबसे ये कहा कि मैंने उसकी ऐसी हालत की है।