- Home
- Entertianment
- TV
- बेचने के लिए शो में डालते हैं बोल्ड कंटेंट, कसौटी जिंदगी.. की एक्ट्रेस ने खोली पोल, बताया क्यों ठुकराए ऑफर
बेचने के लिए शो में डालते हैं बोल्ड कंटेंट, कसौटी जिंदगी.. की एक्ट्रेस ने खोली पोल, बताया क्यों ठुकराए ऑफर
- FB
- TW
- Linkdin
एरिका ने इंटरव्यू में दौरान कहा- मैं बोल्ड शो और कंटेंट करने में कंफर्टेबल नहीं हूं और मैं इसके बारे में काफी ओपन हूं। मुझे अब तक कई शोज ऑफर हुए है। इसभी शोज में बोल्ड कंटेंट था। मैंने इन्हें करने से मना कर दिया।
उन्होंने बताया- मुझे कभी-कभी लगता है कि बोल्ड कंटेंट जबरदस्ती शो में बेचने के लिए डाले जाते हैं। उन्होंने कहा- मैं जो कुछ भी कर रही हूं और शो में जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए मुझे लॉजिक की जरूरत होती है। बेवजह की चीजों को मैं पसंद नहीं करती।
उन्होंने कहा- अगर वास्तव में इसकी जरूरत है तो ये एक अलग बात है। फिर मुझे इसके लिए मेंटली तैयार होना पड़ सकता है। यह पूरी तरह से अलग बात है। लेकिन पहले मुझे यह जानने की जरूरत है कि शो में इसकी आवश्यकता क्यों है? अगर इसका कोई जवाब नहीं है तो मुझे नहीं लगता कि मुझे इसे करने की जरूरत है।
इस दौरान उन्होंने सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर भी बातें की। उन्होंने कहा- मैं रियलिटी शो करने के लिए तैयार हूं। मुझे इसका ऑफर भी मिला था, लेकिन मैं इसका हिस्सा नहीं बन पाई। मैं खतरों के खिलाड़ी जैसे शो करना पसंद करूंगी लेकिन बिग बॉस नहीं क्योंकि यह मेरे टेस्ट का नहीं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि एरिका ने कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम किया है। उन्हें साउथ के दर्शक काफी पसंद करते हैं। वे बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुकी है। 2014 में उनकी फिल्म बबलू हैप्पी है रिलीज हो चुकी है।
एक्टिंग और सिंगिग के अलावा एरिका एक अच्छी डांसर भी है। उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर से डांस सीखा है। वे एक फेमस यू-ट्यूबर भी है। उनके यू-ट्यूब पर 10 लाख सब्स्क्राइबर है।
एरिका ने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना सिक्का जमाया है। वे एक सफल मॉडल भी है। वे फेमिना मिस महाराष्ट्र 2011 की विनर रह चुकी हैं।
कुछ महीनों पहले एरिका ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लाइफ की ऐसी बात बताई जिसे जानकर लोग हैरान रह गए थे। उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल किया है।
एरिका ने बताया था कि वह पहले बहुत गरीब थी, उनके परिवार की हालत अच्छी नहीं थी। उनके पिता को पहले हार्ट की प्रॉब्लम थी, फिर अचानक उन्हें तीसरा हार्ट अटैक आ गया और वो डेढ़ महीने कोमा में चले गए। पापा बीमार थे तब दो टाइम के खाने के लिए उनके पास पैसे नहीं हुआ करते थे।