- Home
- Entertainment
- TV
- नौकर ने की थी गोविंदा की भांजी से रेप की कोशिश, अब एक्ट्रेस की भाभी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
नौकर ने की थी गोविंदा की भांजी से रेप की कोशिश, अब एक्ट्रेस की भाभी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मुंबई. बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार एपिसोड बेहद इमोशनल रहा। शो में एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने एंट्री की और कंटेस्टेंट्स को मुंह दिखाई का टास्क दिया। इस टास्क में कंटेस्टेंट्स ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी आपबीती बताई। शो में गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने बताया कि उनके साथ बचपन में दुष्कर्म की कोशिश की गई थी। उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया गया था और इसी दौरान उनके साथ इस घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी। बता दें कि आरती रिश्ते में एक्टर गोविंदा की भांजी लगी है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक उनके भाई और एक्ट्रेस कश्मीरा शाह उनकी भाभी है।
17

आरती ने बताया कि ये घटना उस समय हुई थी जब वे 13 साल की थी। उन्होंने बताया था कि बचपन में एक दिन वो अपने घर में अकेली थीं और उनके नौकर ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी, तब उन्होंने बहुत मुश्किल से खुद को बचाया था।
27
अपनी जिंदगी के इस कड़वे सच को बताते हुए इस दौरान आरती कांप रही थीं। आरती ने कहा कि इस हादसे के बारे में बात करते हुए उनके हाथ कांप रहे हैं।
37
आरती ने शो में ये भी बताया था कि इस हादसे के बाद कई साल तक उन्हें पैनिक अटैक आते रहे। इस स्थिति से बाहर आने में उनकी मां और भाई ने मदद की थी।
47
आरती के इस खुलासे के बाद अब उनकी भाभी कश्मीरा शाह का बयान सामने आया है। लेकिन देखने वाली बात ये कि कश्मीरा का बयान आरती की बातों से काफी अलग है।
57
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कश्मीरा ने कहा कि आरती के भाई कृष्णा को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। कश्मीरा ने कहा कि यदि आरती ने उन्हें और कृष्णा को इस बारे में बताया होता तो वो उस इंसान को छोड़ती नहीं, जिसने आरती के साथ ये गंदी हरकत करने की कोशिश की थी।
67
कश्मीरा ने कहा- कृष्णा और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। आरती से इस बारे में बात करने के बाद ही मैं कुछ कह सकूंगी। मुझे इस बात से बहुत ज्यादा दुख पहुंचा है। काश उसने हमें इस बारे में पहले बताया होता।
77
कश्मीरा ने कहा - मैं उन लोगों में से हूं जो पीड़ितों के साथ खड़ी रहती है और मुझे ही नहीं पता था कि मेरी खुद की फैमिली में एक विक्टिम है।
Latest Videos