- Home
- Entertianment
- TV
- KBC: आखिर क्यों पिछले 3 साल से एक ही तरह का सूट पहन रहे हैं अमिताभ बच्चन, वजह जान रह जाएंगे दंग
KBC: आखिर क्यों पिछले 3 साल से एक ही तरह का सूट पहन रहे हैं अमिताभ बच्चन, वजह जान रह जाएंगे दंग
मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) का 12वां सीजन शुरू हो गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), कंटेस्टेंट और शो की टीम के सदस्यों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। केबीसी 12 (kcb 12) के सेट पर फास्टेस्ट-फिंगर टेस्ट राउंड खेलने वाले कंटेस्टेंट को एक होटल में क्वांरटाइन किया गया है। इसके साथ ही राउंड को खेलने वालों की संख्या घटाकर 8 कर दी गई है और सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब सीटिंग अरेंजमेंट होगा। कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे अमिताभ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है।
| Published : Sep 28 2020, 12:12 PM IST / Updated: Sep 30 2020, 09:46 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
शायद कम ही लोगों ने इस बात कर गौर किया होगा कि शो में बिग बी पिछले 3 साल से एक ही तरह का सूट कैरी कर रहे हैं।
केबीसी में बिग बी की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने इस बारे में बताया। उनका कहना है- अमिताभ बेहद सहज सुपरस्टार हैं। कपड़ों में उनकी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए प्रिया ने बताया- शो का प्रारूप यह है कि वह एक शाम का शो है और हम पिछले तीन सालों से थ्री-पीस सूट का प्रयोग कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बिग बी इसे अच्छी तरह से कैरी करते हैं, जिससे यही स्टाइल चलता आ रहा है। इस सीजन में मैं काले, वाइन, बैंगनी जैसे गहरे रंगों का इस्तेमाल कर रही हूं, क्योंकि मिस्टर बच्चन क्लासी ड्रेस पसंद करते हैं और जानते हैं कि इसे कैसे कैरी करना है।
उन्होंने आगे कहा- मिस्टर बच्चन हमेशा नई चीजें करने की कोशिश के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जब मैंने पिछले साल उन्हें टाई का आइडिया दिया था, तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और कई लोगों इसकी सराहना भी की थी। इस साल मैं कॉलर पिंस और ब्रोच का उपयोग कर रही हूं और वे इसके लिए तैयार हैं।
शो का नया सीजन सेटबैक्स से बदलकर कमबैक्स पर पंचलाइन में शामिल किया गया है। इस सीजन में ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसके साथ ही शो में ऑडियंस पोल वाली लाइफ लाइन को बदल दिया गया है और इसे वीडियो ए फ्रेंड का नाम दिया गया है। शो के लिए रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की गई है।
इस बार केबीसी का सफर आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि दर्शकों के 3 फेवरेट शो एक साथ आएंगे। आईपीएल और बिग बॉस, केबीसी की फॉलोइंग थोड़ी कम जरूर कर सकते है।
केबीसी के सलाहकार सिद्धार्थ बसु ने कहा- केबीसी इस बार 20 साल का हो गया है। पिछले हर साल वह नए-नए चुनौतियां झेल रहा है और आम आदमियों के बीच एक खास खेल के रूप में उभर कर आया है। इस बार भी हमें ऐसी ही उम्मीद है।
हाल ही में बिग बी के साथ पिछले 47 साल से बतौर मेकअप मैन का काम कर रहे दीपक सावंत (deepak sawant) इस महामारी के दौरान सेट पर कैसे उनका मेकअप मैनेज कर रहे है इस बारे में जानकारी दी थी। दीपक ने बताया था कि शुरुआत करने से पहले उन्हें हर समय पीपीटी किट पहननी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे अमिताभ छूना होता है। फिर हमारे पास एक ड्रेसवाला है जो अमितजी के कपड़े देखता है। उसे भी पीपीटी किट पहननी होती है। आमतौर पर वो 45 मिनट में तैयार होते थे। इस बार उनको रेडी करने में करीब 60 मिनट लग रहे हैं।
केबीसी में हमेशा अमिताभ की दमदार आवाज में देवियों और सज्जनों, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कीजिए सुनने को मिलता है, लेकिन इस सीजन में ऐसा संभव नहीं होगा। कोरोना को देखते हुए जारी गाइडलाइंस के अनुसार प्रोग्राम में दर्शक हिस्सा नहीं ले पाएंगे। केबीसी के टीम मेंबर्स में भी कटौती की गई है ताकि संक्रमण न फैले।
अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार गुलाबो सिताबो में नजर आए थे। इसके अलावा वे झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।