- Home
- Entertainment
- TV
- 21 साल बाद ऐसी है KBC के पहले विनर की लाइफ, इस कंपनी में हैं CEO, एक ख्वाहिश पूरी न होने का है मलाल
21 साल बाद ऐसी है KBC के पहले विनर की लाइफ, इस कंपनी में हैं CEO, एक ख्वाहिश पूरी न होने का है मलाल
मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीजन 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। इस साल भी शो को बिग बी ही होस्ट करेंगे। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो के रिलीज डेट की जानकारी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) ने अपने ट्वीटर हैंडर के जरिए दर्शकों को दी है। ट्वीट कर लिखा- प्रोमो के पार्ट 1 और 2 बेहतरीन रिस्पॉन्स देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। अब हम इस सीरिज का फाइनल पार्ट रिलीज कर रहे हैं, जिसका नाम है #KBCFilmSammaanPart3! केबीसी का 13वां सीजन देखना ना बूले जो 23 अगस्त से रात 9 बजे से सोनी पर प्रसारित किया जाएगा। आपको बता दें कि केबीसी को शुरू हुए 21 साल पूरे हो गए हैं। पहले सीजन 2000 को प्रसारित हुआ था। पहले सीजन में हर्षवर्धन नवाथे (Harshvardhan Nawathe) करोड़पति बने थे। नीचे पढ़े आखिर 21 साल बाद कैसी लाइफ गुजार रहे हैं हर्षवर्धन नवाथे और कहां रहते हैं बिजी...

आपको बता दें कि केबीसी के पहले सीजन के विनर रहे हर्षवर्धन नवाथे बेसीकली मुंबई के रहने वाले हैं। केबीसी जीतकर हर्षवर्धन रातोंरात स्टार बन गए थे। उन्होंने प्राइस मनी के तौर पर 1 करोड़ रुपए जीते थे। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी उन्हें इवेंट्स तक में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया जाने लगा था।
हर्षवर्धन नवाथे आईपीएस ऑफिसर के बेटे है। वे केबीसी में आने से पहले खुद भी सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे थे। लेकिन शो में शामि ल होने के बाद उन्हें खूब लाइमलाइट मिली। वे इतना ज्यादा बिजी रहने लगे कि सिविल सर्विसेस की एग्जाम में शामिल ही नहीं हो पाए।
हर्षवर्धन नवाथे को पता था कि इस शो को जीतने और इतनी बड़ी प्राइस मनी हासिल करने के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदलकर रह जाएगी। उन्होंने जीत के रुपयों का अच्छे से इस्तेमाल किया और आखिरकार उन्होंने Edinburgh Napier University, स्कॉटलैंड से एमबीए किया।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- मैं हमेशा से ही आईपीएस ऑफिसर बनने चाहता था। लेकिन इस फील्ड में वे आगे नहीं बढ़ पाए क्योंकि टीवी चैनल के साथ उनके कुछ अनुबंध हुए थे। हालांकि, मैंने अपने सपने को मरने नहीं दिया। आईपीएस तो नहीं बन सका लेकिन उन प्रोजेक्ट पर काम करना सुरू किया जो सरकार के थे और कुछ गैर सरकारी संगठनों से भी जुड़ा रहा।
2005 में वे मुंबई लौट आए और एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी ज्वाइन की। 2007 में वे नंदी फाउंडेशन के स्टेट डायरेक्टर बन और फिर 2009 में वे नंदी फाउंडेशन वॉटर सर्विल कम्युनिटी के सीओओ बन गए। कुछ साल वे डच बेस्ड रिक्रूटमेंट कंपनी में बतौर सीईओ काम करने लगे। अब महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ काम कर रहे हैं।
हर्षवर्धन नवाथे ने 2007 में सारिका नीलत्कर से शादी की थी। सारिका मराठी नाटकों, टीवी और फिल्मों में एक्टिंग करती हैं। नवाथे के दो बच्चे हैं। उनको पॉलिटिक्स काफी पसंद है। उनका मानना है कि राजनीति में जाने से पहले समझ होना जरूरी है।
आपको बता दें कि केबीसी को शुरू हुए 21 साल हो गए हैं। इसकी शुरुआत 3 जुलाई 2000 में हुई थी। इसके 13 सीजन में से अमिताभ बच्चन ने 12 सीजन को होस्ट किया है। वहीं, शाहरुख खान ने इसके एक मात्र सीजन 3 को होस्ट किया था। क्विज पर आधारित इस शो में कंटेस्टेंट्स 7 करोड़ रुपए तक जीत सकते हैं। बता दें कि पिछले साल 4 प्रतिभागी करोड़पति बने थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।