- Home
- Entertianment
- TV
- शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह
शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह
मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर गम शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati) के इस बार के शानदार शुक्रवार का एपिसोड स्पेशल होने वाला है। दरअसल, इस शुक्रवार यानी 15 अक्टूबर के एपिसोड में शोले का रियूनियन होगा। केबीसी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ फिल्ममेकर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) और हेमा मालिनी (Hema Malini) हॉट सीट पर नजर आएंगे। चैनल ने इस एपिसोड का न्यू प्रोमो शेयर किया है, जो बहुत ही मजेदार है। बता दें कि शो में रमेश सिप्पी शोले फिल्म से जुड़े कई मजेदार खुलासे करेंगे। साथ ही बिग बी ने भी इस दौरान शोले से जुड़े एक खास सीन का खुलासा किया, जिसे शूट करने में 3 साल लग गए थे। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ था कि शोले के इस सीन को शूट करने में इतना समय लगा...
| Published : Oct 14 2021, 11:25 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म शोले के एक सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया- शोले का पॉपुलर सीन जिसमें जया बच्चन चिराग जला रही होती हैं और नीचे वे माउथ ऑर्गेन बजाते रहते हैं, इस सीन को शूट करने में तीन साल लग गए थे।
कौन बनेगा करोड़पति 13 का शानदार शुक्रवार का एपिसोड शोले से जुड़ी कई यादों को भी लेकर आएगा। एपिसोड में धर्मेंद्र भी वीडियो कॉल के जरिए जुड़ेंगे। धर्मेंद्र पूरी टीम को याद दिलाते हैं कि कैसे वो शूट के दौरान 28 मील पैदल चले जाते हैं और सभी ने उन्हें चीयर किया था।
आपको बता दें कि अमिताभ-जया का ये सीन महज 3 मिनट का था लेकिन इसे पूरी तरह से शूट करने में 3 साल लग गए। अमिताभ ने सीन के बारे में कहा- मुझे हैरानी है कि लोगों को फिल्म में वो सीन याद है जिसमें जया लालटेन जला रही थीं और मैं आउटहाउस में बैठा माउथ आर्गन बजा रहा था।
इस सीन को शूट करने के लिए एक अलग लाइटिंग की जरूरत थी। हमारे डायरेक्टर सूर्यास्त के समय शॉट लेना चाहते थे। आपको विश्वास नहीं होगा कि रमेश जी ने इस सीन को शूट करने में 3 साल बिता दिए ताकि उन्हें परफेक्ट शॉट मिल सके।
बता दें कि रमेश सिप्पी शोले को इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते थे। 35 एमएम का फॉर्मेट फिल्म को बड़ा बनाने के लिए छोटा था इसलिए तय किया गया था कि इसे 70 एमएम और स्टीरियोफोनिक साउंड में बनाया जाए।
खबरों की मानें तो विदेशों से कैमरे मंगाकर शूटिंग करने से फिल्म का बजट काफी ऊपर जा रहा था इसीलिए फिल्म की ज्यादातर शूटिंग 35 एमएम में की गई और उसके बाद उसे 70 एमएम में ब्लोअप किया गया था।
शोले का कुल बजट 3 करोड़ रुपए था। निर्देशक रमेश सिप्पी कह चुके हैं कि आज इस फिल्म को बनाने में 150 करोड़ रुपए का बजट चाहिए। जबकि 100 करोड़ रुपए कम से कम स्टार कास्ट पर, जबकि उस समय सिर्फ 20 लाख रुपए में कास्टिंग हो गई थी।
बता दें कि पूरी फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के बैंगलुरु और मैसूर के बीच स्थित पहाड़ियों से घिरे रामनगरम में हुई थी। यहां के एक गांव को रामगढ़ की शक्ल दी गई थी।
फिल्म में अमिताभ- जया के अलाव धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान, एके हंगल, सचिन, असरानी, जगदीप लीड रोल में थे। बता दें कि इस फिल्म में काम करने वाले कई स्टार्स अब इस दुनिया में नहीं है।
ये भी पढ़े-
ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर
बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS
Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी
बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS
जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना
बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां