- Home
- Entertianment
- TV
- बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट के दीवाने हुए केआरके, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट, बोले, 'लव यू बेब'
बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट के दीवाने हुए केआरके, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट, बोले, 'लव यू बेब'
| Published : Nov 20 2019, 03:36 PM IST
बिग बॉस की इस कंटेस्टेंट के दीवाने हुए केआरके, सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट, बोले, 'लव यू बेब'
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
देवोलीना का शो में क्यूट अंदाज देखकर केआरके उनके फैन हो गए हैं। देवोलीना का जादू उन पर ऐसा चला कि केआरके उनसे शादी करने के लिए तैयार हो गए।
25
केआरके ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखकर अपने प्यार का इजहार कर दिया। पोस्ट में लिखा, 'अब देवोलीना बिग बॉस में मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। वो बेहद क्यूट और खूबसूरत हैं। मैं उनसे शादी करने के लिए तैयार हूं। लव यू बेब्स, हम देवोलीना से प्यार करते हैं।'
35
इसके साथ ही केआरके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स का कमाल का रिएक्शन देखने के लिए मिल रहा है। कोई शादी वाली बात से नाराज है तो कोई उनके द्वारा एक्ट्रेस को सपोर्ट करने से खुश है।
45
देवोलीना के फैंस कमाल राशिद खान को एक्ट्रेस से शादी वाली बात ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने केआरके पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये तो देवोलीना की बेइज्जती होगी।' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'तब तो देवोलीना सिंगल ही अच्छी हैं।'
55
इसके अलावा हाल ही में केआरके ने सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में भी ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उनका मानना था कि सिद्धार्थ इस शो को चला रहे हैं और बिग बॉस के 13वें सीजन के विनर होंगे।