- Home
- Entertainment
- TV
- पापा बना Kullfi Kumarr Bajewala का एक्टर, पत्नी अदिति ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की First Photo
पापा बना Kullfi Kumarr Bajewala का एक्टर, पत्नी अदिति ने दिया बेटे को जन्म, शेयर की First Photo
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kullfi Kumarr Bajewala) में काम कर चुके एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी अदिति शिरवेकर (Aditi Shirwaikar) ने गुरुवार को बेटे को जन्म दिया। कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर बेटे होने की जानकारी दी। इ्सके साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया। मोहित ने बेटे का हाथ पकड़े फोटो शेयर कर लिखा- डियर यूनिवर्स.. इस आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! अब आधी रात को रोना इसके साथ हमारे घर भी आ गया है। सभी के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम वास्तव में हमारे छोटे बेटे को प्यार की दुनिया में स्वागत करने के लिए भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। वह यहां है और वह सचमुच जादू है, 2 से 3 होने के लिए, हर पल खुश। वहीं, अदिति ने भी इंस्टाग्राम पर बेटे की एक झलक दिखाई है।

मोहित-अदिति के घर बेटा होने की खुशी में फैन्स के साथ टीवी सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। कॉमेडियन भारती सिंह ने कपल को बेटा होने की खुशी में बधाई दी है। अनीता हसनंदिनी ने लिखा- बहुत-बहुत बधाई। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी बधाई दी।
मोहित और अदिति शादी के 10 साल बाद पेरेंट्स बने हैं। जब अदिति प्रेग्नेंट हुई थी कि तो इस बात की जानकारी दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी। इस गुड न्यूज को शेयर करते वक्त दोनों बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे।
आपको बता दें कि आज मोहित किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब वे पाई-पाई को मोहताज हो गए थे और घर चलाने के लिए पत्नी के जेवर तक बेचने पड़े थे।
कुछ साल पहले मोहित ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की दर्दभरी कहानी सुनाई थी। इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे स्ट्रगलिंग डेज में उन्होंने दिन गुजारे और उनकी पत्नी अपने जेवर बेचकर घर चलाया था और किश्तें भरी थी।
मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी। दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार। दोनों ने एक साल तक डेटिंग की और फिर 1 दिसंबर, 2010 में शादी कर ली।
बता दें कि मोहित ने अदिति को अप्रैल फूल वाले दिन प्रपोज किया था तो उन्हें लगा था कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है। हालांकि, दूसरे दिन जब फिर मोहित ने प्रपोज किया था तो वे मान गईं थीं।
मोहित ने टीवी शो मिली से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे दिल मिल गए, जब लव हुआ, परी हूं मैं, गोद भराई, सूर्या द सुपरकॉप, फुलवा, डोली अरमानों की जैसे शोज में नजर आए। मोहित झलक दिखला जा 8 (2015) में भी नजर आ चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।