- Home
- Entertainment
- TV
- जब पहली बार बेटी को लिया था गोद में तो ऐसी हो गई थी 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस की हालत, खुद बताई ये बात
जब पहली बार बेटी को लिया था गोद में तो ऐसी हो गई थी 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस की हालत, खुद बताई ये बात
मुंबई. कोरोना (corona) महामारी की वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं। इस दौरान कई सेलेब्स के घर नन्हा मेहमान आया। इसी बीच टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' (kumkum bhagya) की एक्ट्रेस शिखा सिंह (shikha singh) ने भी बेटी को जन्म दिया। शिखा ने जून में बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने अलायना रखा है। फिलहाल वे अपनी बेटी के साथ घर पर ही टाइम स्पेंड कर रही है। शिखा इन दिनों सोशल मीडिया काफी एक्टिव है। उन्होंने हाल ही में बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है। ये वो फोटो है जब उन्होंने पहली बार बेटी को अपनी गोद में लिया था। उन्होंने बेटी के साथ पहली मुलाकात की इमोशनल कहानी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

शिखा बेटी के सिर को चूमते हुए दिख रही हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- नि:शब्द और आभारी। इसके साथ ही उन्होंने दिल का इमोजी भी बनाया। फैंस को भी ये फोटो खूब पसंद आ रही है और वे कमेंट्स भी कर रहे हैं।
16 सितंबर को शिखा ने अपनी बेटी अलायना के तीन महीने पूरे होने पर फोटोज का एक कोलाज शेयर किया था। इस कोलाज में तीन फोटो थी। तीनों में अलायना अलग-अलग पोज देती हुई दिखाई दे रही थी। पहली फोटो पहले महीने, दूसरी दूसरे महीने की और तीसरी तीसरे महीने की है। अलायना बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।
ये फोटो शेयर कर शिखा ने लिखा था- खुश 3 महीने!!! और इस तरीके से तुमने अपना बड़ा 'मील का पत्थर' #3 महीना पूरा कर दिया। ओह यार! तुम सब कुछ सार्थक करते हो और हमें अपने परिवार के रूप में चुनने के लिए, हम तुम्हें धन्यवाद देते हैं। हम सभी प्यार कर रहे हैं और मुझे आशा है कि आप बड़े होकर एक खूबसूरत पर्सन होगी, जिसके अंदर प्रेम-दया होगी, और तुम इसका प्रसार करोगी, क्योंकि दुनिया को वास्तव में इसकी आवश्यकता है।
बेटी पैदा होने के बाद शिखा काफी बिजी हो गईं है और अलायना को एक पल के लिए भी अकेली नहीं छोड़ती है।
उन्होंने बेटी के साथ वाली कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में उनकी लाडली बेहद क्यूट नजर आ रही है। शिखा भी पूरे दिन बेटी के साथ बिजी रहती है।
बता दें कि पिछले महीने ही शिखा ने अपनी लाडली की झलक फैन्स के साथ शेयर की थी। उन्होंने बेटी को प्यार करते कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
फोटो शेयर कर अपनी बेटी के बारे में शिखा ने लिखा था- जिस तरह तुम मेरी तरफ देखती हो तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। ये सोचकर मुझे हैरानी होती है कि अगर तुम मेरी जिंदगी में न आती तो मैं क्या करती।
शिखा ने आगे लिखा था- तुम मेरे लिए एक एंजल हो जो स्वर्ग से आई है। जब तुमको भूख लगती है तो तुम जमकर ड्रामा करती हो। कभी-कभी ऐसा लगता है कि तुम्हारी भूख कभी नहीं मिटने वाली है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। अपनी आखिरी सांस तक मैं तुमसे हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी। ये मेरा ये सफर बहुत शानदार रहा है।
कोरोना वायरस आउटब्रेक होने की वजह से शिखा अपनी बेटी का और भी ज्यादा ख्याल रख रही हैं। बेटी की सुरक्षा के चलते ही उन्होंने कुमकुम भाग्य शो में काम करना बंद कर दिया था। शिखा ने खुलासा किया था- 'मैंने कुमकुम भाग्य को नहीं छोड़ा है बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।'
शिखा ने बताया- मैं जनवरी 2021 से शो की शूटिंग शुरू कर दूंगी। बता दें कि शिखा ने ब्वॉयफ्रेंड करन शाह के साथ 1 मई, 2016 को शादी की थी। यह शादी गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।