- Home
- Entertainment
- TV
- 'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस ने जैसे चूमा बेटी का माथा तो तीन महीने की लाडली ने ऐसे किया मम्मी को देखकर रिएक्ट
'कुमकुम भाग्य' की एक्ट्रेस ने जैसे चूमा बेटी का माथा तो तीन महीने की लाडली ने ऐसे किया मम्मी को देखकर रिएक्ट
मुंबई. कोरोना (corona) महामारी के बीच जहां बुरी खबरें सुनने को मिली वहीं, कुछ अच्छी खबरें भी सामने आई। इस वायरस की वजह से लोग दहशत में जी रहे हैं। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं। इस दौरान कई सेलेब्स के घर नन्हा मेहमान आया। इसी बीच टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' (kumkum bhagya) की एक्ट्रेस शिखा सिंह (shikha singh) ने भी बेटी को जन्म दिया। शिखा ने जून में बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने अलायना रखा है। फिलहाल वे अपनी बेटी के साथ घर पर ही टाइम स्पेंड कर रही है। शिखा इन दिनों सोशल मीडिया काफी एक्टिव है। वे अक्सर अपने बेटी के साथ वाली फोटोज शेयर करती हैं। बता दें कि शिखा के पति करन शाह पेशे से पायलट हैं। फिलहाल, कपल बेटी के साथ घर पर ही एन्जॉय कर रहा है।

बेटी पैदा होने के बाद शिखा काफी बिजी हो गईं है और अलायना को एक पल के लिए भी अकेली नहीं छोड़ती है।
उन्होंने बेटी के साथ वाली कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में उनकी लाडली बेहद क्यूट नजर आ रही है। शिखा भी पूरे दिन बेटी के साथ बिजी रहती है।
एक फोटो में वे बेटी का माथा चूमती नजर आ रही है। आपको बता दें कि जैसे ही शिखा ने बेटी का माथा चूमा अलायना का रिएक्शन देखने लायक था।
बता दें कि पिछले महीने ही शिखा ने अपनी लाडली की झलक फैन्स के साथ शेयर की थी। उन्होंने बेटी को प्यार करते कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
फोटो शेयर कर अपनी बेटी के बारे में शिखा ने लिखा था- जिस तरह तुम मेरी तरफ देखती हो तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। ये सोचकर मुझे हैरानी होती है कि अगर तुम मेरी जिंदगी में न आती तो मैं क्या करती।
शिखा ने आगे लिखा था- तुम मेरे लिए एक एंजल हो जो स्वर्ग से आई है। जब तुमको भूख लगती है तो तुम जमकर ड्रामा करती हो। कभी-कभी ऐसा लगता है कि तुम्हारी भूख कभी नहीं मिटने वाली है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। अपनी आखिरी सांस तक मैं तुमसे हमेशा ऐसे ही प्यार करती रहूंगी। ये मेरा ये सफर बहुत शानदार रहा है।
कोरोना वायरस आउटब्रेक होने की वजह से शिखा अपनी बेटी का और भी ज्यादा ख्याल रख रही हैं। बेटी की सुरक्षा के चलते ही उन्होंने कुमकुम भाग्य शो में काम करना बंद कर दिया था।
हाल ही में शिखा ने खुलासा किया था- 'मैंने कुमकुम भाग्य को नहीं छोड़ा है बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।'
शिखा ने बताया- मैं जनवरी 2021 से शो की शूटिंग शुरू कर दूंगी। बता दें कि शिखा ने ब्वॉयफ्रेंड करन शाह के साथ 1 मई, 2016 को शादी की थी। यह शादी गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी।