- Home
- Entertianment
- TV
- कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कोरोनाकाल में की गुपचुप शादी, सामने आईं वेडिंग PHOTOS
कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कोरोनाकाल में की गुपचुप शादी, सामने आईं वेडिंग PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
अपनी शादी को सीक्रेट रखने के सवाल पर ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा- हम अपने रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में एक ग्रैंड वेडिंग चाहते थे। लेकिन कोरोना के चलते हमें अपनी प्लानिंग कैंसिल करनी पड़ी।
ईशा ने कहा कि हम अपनी शादी के लिए चीजों के नॉर्मल होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन हमारे घरवालों ने इसमें और देर नहीं करने का फैसला किया। फाइनली हमें राजस्थान में रीति-रिवाजों के साथ शादी करनी पड़ी।
ब्वॉयफ्रेंड वासदेव से ईशा आनंद की पहली मुलाकात ढाई साल पहले हुई थी दोनों पहली बार एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में मिले थे। ईशा के मुताबिक, एक कॉमन फ्रेंड के गेट-टुगेदर में वासदेव से मिलने से कुछ महीनों पहले ही मैंने अपने ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था। वासदेव इसके बारे में जानते थे कि, मैं एक रिलेशनशिप में थी।
इसके बाद पार्टी के दौरान हम दोनों में कुछ बातचीत हुई और मैंने उन्हें साफ-साफ बता दिया कि मैंने अपने ब्वॉयफ्रें से नाता तोड़ लिया है। इसके बाद हम दोनों की दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई।
ईशा के मुताबिक, मैं उनके घर के पास ही 'कुंडली भाग्य' की शूटिंग कर रही थी। पैकअप के बाद अक्सर हम मिलते थे। वक्त गुजरने के साथ ही हमें एहसास हुआ कि हम एक-दूसरे को बेइंतहा चाहने लगे हैं। हालांकि, शादी करने से पहले हमने एक साल तक एक-दूज को डेट किया।
वासुदेव के बारे में ईशा का कहना है कि वो एक मैच्योर और बुद्धिमान शख्स हैं, जबकि मैं थोड़ी नासमझ हूं। वैसे, हमारे बीच एक अच्छा बैलेंस है। वो मेरी गलतियों पर मुझे अक्सर ठीक करते रहते हैं। यही वजह है कि मुझे उनसे और उनके आईक्यू से प्यार हो गया है।
ईशा आनंद के मुताबिक, हम जल्द ही टीवी इंडस्ट्री से जुड़े अपने दोस्तों और करीबियों के लिए एक रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं। बहुत से लोगों को मेरी शादी की जानकारी नहीं है, क्योंकि हमने इसे सीक्रेट रखा। हालात सुधरने पर हम दोस्तों के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा आनंद के हसबैंड वासदेव सिंह जसरोटिया पेशे से एक पायलट हैं। अपनी शादी में ईशा ने गुलाबी और रेड कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने व्हाइट और गोल्डन ज्वेलरी से अपने लुक को कम्प्लीट किया। शादी के साथ ही ईशा के मेहंदी और दूसरे फंक्शन की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं।