- Home
- Entertianment
- TV
- 'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस ने मंगेतर संग लिए सात फेरे, नाचते हुए किया अपने दूल्हे का वेलकम
'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस ने मंगेतर संग लिए सात फेरे, नाचते हुए किया अपने दूल्हे का वेलकम
| Published : Dec 03 2019, 03:57 PM IST / Updated: Dec 04 2019, 09:53 PM IST
'कुंडली भाग्य' की एक्ट्रेस ने मंगेतर संग लिए सात फेरे, नाचते हुए किया अपने दूल्हे का वेलकम
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
रूही और शिवेंद्र काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशन में थे। दोनों ने ही मिलकर डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी। इसके लिए उन्होंने काफी सारे वेन्यू भी देखे। शादी से पहले दोनों ने मुंबई में सगाई की थी।
27
रूही जहां टीवी कुंडली भाग्य में नजर आ रही है वहीं, शिवेंद्र इन दिनों टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में नजर रहे हैं।
37
दोनों की सगाई इसी साल अगस्त में हुई थीं। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को पिछले 13 साल से डेट कर रहे हैं।
47
सगाई करने के बाद शिवेंद्र ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'हम दोनों पिछले 13 साल से एक साथ हैं। लेकिन दोनों के ही दिमाग में कभी भी शादी करने का ख्याल नहीं आया। बाद हमारे पेरेंट्स ने हमें शादी करने का सजेशन दिया।
57
शिवेंद्र सानियोल और रूही चतुर्वेदी।
67
फेरे लेने के लिए जाते हुए रूही चतुर्वेदी।
77
वरमाला के दौरान शिवेंद्र सानियोल और रूही चतुर्वेदी।