- Home
- Entertainment
- TV
- अनुपमा के सेट से सामने आई मिथुन की बहू की नई PHOTOS, दुल्हन की तरह सजी दिखीं मदालसा
अनुपमा के सेट से सामने आई मिथुन की बहू की नई PHOTOS, दुल्हन की तरह सजी दिखीं मदालसा
मुंबई। मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) के सेट पर इन दिनों काव्या (Kavya) और वनराज (Vanraj) की शादी के ट्रैक को फिल्माया जा रहा है। शूटिंग के दौरान मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा जमकर फोटोशूट करवा रही हैं। हाल ही में मदालसा ने सेट से कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस दुल्हन के लिबास में सजी-धजी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में काव्या यानी कि मदालसा ने लाइट पिंक कलर का लहंगा पहना है। इसके साथ ही उन्होंने मांग टीका, बड़ी-सी नथ और नेकलेस से अपने लुक को कम्प्लीट किया है। काव्या लाइट पिंक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

काव्या ने एक तस्वीर अपनी शादी के मंडप के पास भी खिंचवाई है। यहां एक बोर्ड में काव्या वेड्स वनराज लिखा हुआ नजर आ रहा है। अब दर्शक ये देखने को बेताब हैं कि क्या वाकई में काव्या और वनराज की शादी होगी, या फिर कोई नया ट्विस्ट आने वाला है।
'अनुपमा' में भले ही मिथुन की बहू मदालसा नेगेटिव किरदार निभा रही हैं, लेकिन बावजूद इसके काव्या को लोग काफी पसंद करते है। हालांकि सीरियल में काव्या की वजह से अनुपमा का घर टूट चुका है और उनके पति वनराज अलग हो चुके हैं।
बता दें कि सीरियल में अपनी हल्दी सेरेमनी के दौरान काव्या ने पीले रंग की साड़ी पहनी थी। इस ट्रेडिशनल साड़ी में भी मदालसा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।
इससे पहले काव्या और वनराज की एक और फोटो सामने आई थी, जिसमें काव्या गुलाबी रंग के जोड़े में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत दिखी थीं। हरे रंग की हैवी ज्वैलरी के साथ उन्होंने लाइट मेकअप कर रखा है। इतना ही नहीं वे दूल्हा वनराज के साथ मुस्कराते हुए पोज देती नजर आती हैं।
बता दें कि अनुपमा शो लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के इर्द-गिर्द घूमता है। हाल ही में शो में उनका पति वनराज से तलाक हो गया है। काव्या, वनराज के साथ शादी को लेकर चर्चा कर रही थी। अब सुधांशु पांडे यानी वनराज काव्या उर्फ मदालसा से शादी करने जा रहे हैं।
मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं'। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।
एक इंटरव्यू में मदालसा ने कहा था- मैं अनुपमा शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरूआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरु करना गर्व की बात है।
अपने ससुर मिथुन के बारे में मदालसा कहती हैं कि वो बहुत ही विनम्र हैं। वे मेरे डैड हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हर बार उनसे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। छोटी-छोटी चीजों का भी वे मेरे लिए ख्याल रखते हैं। इतना स्टारडम मिलने के बाद वो आज भी किसी काम को सही तरीके से करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और मैंने उनसे इसे सीखा है। इसके अलावा वे बहुत अच्छा खाना बनाते हैं।
बता दें कि मदालसा सीरियल 'अनुपमा' में काव्या झावेरी का किरदार निभा रही हैं, जो वनराज की कुलीग होने के साथ ही उनकी लव इंटरेस्ट भी हैं। 13 जुलाई, 2020 से ऑन एयर हुए इस शो में मदालसा के रोल को काफी पसंद किया जा रहा है।
मदालसा के मुताबिक, ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। यही वजह है कि दर्शकों को यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।