- Home
- Entertainment
- TV
- TV इंडस्ट्री को तगड़ा झटका, कम TRP के चलते 9 शोज पर लगेगा ताला, एक को तो शुरू हुए 2 महीने भी नहीं हुए
TV इंडस्ट्री को तगड़ा झटका, कम TRP के चलते 9 शोज पर लगेगा ताला, एक को तो शुरू हुए 2 महीने भी नहीं हुए
मुंबई. कोरोना की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। हालांकि, अब इस वायरस से लोग ठीक भी हो रहे हैं। सरकार भी लोगों की सुरक्षा और सुविधा पर पूरा ध्यान दे रही है। बात महाराष्ट्र की करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में मुंबई में फिल्मों की शूटिंग हो रही है। इससे मेकर्स को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। लॉकडाउन के चलते टीवी इंडस्ट्री में एक बार फिर से उथल-पुथल मच रही है। कई टीवी शोज को अब मुंबई से बाहर शूट किया जा रहा है तो कईयों के बंद होने की खबर भी आने लगी है।

रिपोर्ट्स की मानें तो खराब टीआरपी की वजह से कई टीवी शो पर जल्दी ही ताला लग सकता है। इनमें हमारी वाली गुड न्यूज, तुझसे है राब्ता, कुर्बान हुआ, सावधान इंडिया आदि शामिल है। वहीं, मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 को अभी शुरू हुए 2 महीने भी नहीं हुए और इसके भी बंद होने की खबर आ रही है।
रीम शेख और सेहबान अजीम का सीरियल तुझसे है राब्ता अब पहले ही तरह ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पा रहा है। इस वजह से मेकर्स ने इस सीरियल को बंद करने का फैसला लिया है।
पूजा गौर और अरहान बहल का शो मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 को शुरू हुए 2 महीने भी नहीं हुई है। पहले सीजन की तरह यह सीजन लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पा रहा है। खबरें हैं कि मेकर्स जल्द ही इस सीरियल को भी बंद करने वाले हैं।
तेरी मेरी एक जिंदरी शो को लेकर भी ऐसी ही खबरें आ रही है। बेहतरीन ट्रैक होने के बावजूद यह सीरियल लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पा रहा है। इस शो के बंद होने की खबरें हैं। हालांकि, शो के बंद होने की खबरों पर लीड स्टार अद्विक महाजन का कहना है कि इन खबरों में कोई भी सच्चाई नहीं है।
अम्मा के बापू की बेबी को लेकर खबरें है कि इसे भी जल्दी ही बंद कर दिया जाएगाष हालांकि, मेकर्स ने इसे ऑफएयर करने की कोई वजह नहीं बताई है।
प्रतिभा रांटा और करण जोटवानी स्टारर कुर्बान हुआ शो को लेकर ऐसी खबरें हैं कि जून महीने के आसपास बंद कर दिया जाएगा।
टीवी शो हमारी वाली गुड न्यूज में इस समय काफी ड्रामा चल रहा है, लेकिन जल्द ही यह शो बंद हो जाएगा। खबरें आ रही हैं कि कम टीआरपी के चलते इस सीरियल को बंद किया जा रहा है। इस शो में जूही परमार और शक्ति आनंद लीड रोल में है।
सावधान इंडिया पर भी कोविड 19 का कहर देखने को मिल रहा है। लोकेशन चेंज और टीआरपी जैसी समस्या के चलते ही मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला लिया है।
तेरी लाडली मैं शो के दर्शकों के लिए भी बुरी खबर है। इस शो के भी बंद होने की खबरें लगातार आ रही हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।