- Home
- Entertainment
- TV
- इतनी बड़ी और बोल्ड ड्रेस पहन फोटोशूट कराने पहुंची मिथुन चक्रवर्ती की बहू, पर इस कारण पड़ी मुसीबत में
इतनी बड़ी और बोल्ड ड्रेस पहन फोटोशूट कराने पहुंची मिथुन चक्रवर्ती की बहू, पर इस कारण पड़ी मुसीबत में
मुंबई. मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) इन दिनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में नजर आ रही है। इस शो में उनके किरदार का नाम काव्या है और वे निगेटिव रोल प्ले कर रही है। मदालसा अपनी कातिल अदाओं से सभी को दीवाना बनाकर रखती है। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली मदालसा ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को देखने से लगता है कि वे कोई फोटोशूट करवा रही है। हालांकि, शूट के दौरान उनकी ड्रेस ने उन्हें काफी परेशान किया। उनकी इस ड्रेस को संभालने के लिए 3-4 लोगों को मदद करनी पड़ी। नीचे देखे मदालसा शर्मा के लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ स्टनिंग फोटोज...

दरअसल, मदालसा शर्मा फोटोशूट के लिए मरून कलर की लंबी-चौड़ी लैगकट ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर पहुंची थी। शूट के दौरान उन्हें बार-बार अपनी ड्रेस को संभालना पड़ रहा था।
हालांकि, फोटोशूट के दौरान मदालसा बेहद खूबसूरत नजर आई। उन्होंने बालों ला चूड़ा बना रखा और लाल लिपस्टिक से साथ लाइट मेकअप किया था।
बता दें कि इससे पहले भी कई ग्लैमरस और बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी है। उन्होंने अपने स्टनिंग फोटोशूट की कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर रखी है। सभी फोटोज में उनका डिफरेंट लुक देखने को मिलता है।
बता दें कि मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है। यही वजह है कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने किसी और फील्ड के बारे में कभी नहीं सोचा। वे साउथ की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी है।
मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती के साथ हुई है। मदालसा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने ससुर की वजह से ही टीवी की दुनिया में कदम रखा और काव्या के रोल को एक्सेप्ट किया।
आपको बता दें कि मदालसा जानीमानी एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था। इसके अलावा के कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुकी है।
मदालसा अपने ससुर के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करती है। उन्हें अपने ससुर के हाथ का बना खाना भी बहुत पसंद है। मिथुन भी बहू को खूब लाड करते हैं और कई बार उसके लिए सेट पर खाना भी भिजवाते हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।