- Home
- Entertainment
- TV
- मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने सफेद-काली धारी वाली ड्रेस में शेयर की PHOTOS, लोगों ने मारा ताना, पूछे सवाल
मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने सफेद-काली धारी वाली ड्रेस में शेयर की PHOTOS, लोगों ने मारा ताना, पूछे सवाल
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा में काव्या का रोल प्ले कर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने हाल ही में अपने न्यू फोटोशूट की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है। सामने आई फोटोज में मदालसा ने सफेद-काली धारी वाली ड्रेस पहन रखी है। उनके बाल खुले है और उन्होंने बेहद लाइट मेकअप कर रखा है। जहां फैन्स ने उनके ग्लैमरस लुक की तारीफ की वहीं कुछ ने उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई। दरअसल, फैन्स ने उन्हें खरी-खोटी टीवी शो अनुपमा (TV Show Aanupama) में उनके रोल काव्या को लेकर सुनाई। शो में काव्या के चलते ही अनुपमा यानी रूपाली गांगुली का हंसता-खेलता परिवार बिखर चुका है।

बता दें कि शो में काव्या चाहती हैं कि अनुपमा पति वनराज (सुधांशु पांडे) से जल्द से जल्द अलग हो जाए ताकि वो वनराज की बीवी बनकर शाह हाउस पर राज करें। शो में काव्या ने खूब कोशिश की लेकिन उसे कामयाबी नहीं ही मिली। डॉ अद्वैत के कहने पर अब काव्या ने खुद ही वनराज और अनुपमा से दूर होने का फैसला ले लिया है।
मदालसा शर्मा की नई फोटोज फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि अब वो क्या करेंगी? एक यूजर ने लिखा है- क्या अब काव्या मर जाएगी? एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- तुम्हारे जैसे लोग ही लोगों की जिंदगी में जहर घोलते हैं।
बता दें कि अनुपमा में रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल प्ले कर रहे हैं और दोनों को दर्शकों काफी पसंद करते हैं। वहीं, मदालसा का जरूर शो में निगेटव रोल है लेकिन उनकी भी पॉपुलैरिटी कम नहीं है। इस समय यह शो टीआरपी में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है।
बात मदालसा की करें तो वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वहीं, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरुआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरू करना गर्व की बात है।
मदालसा का कहना है कि यह कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। यही वजह है कि दर्शकों को यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है।
बता दें कि मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है। यही वजह है कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने किसी और फील्ड के बारें में नहीं सोचा। वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।
मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।
मदालसा ने बताया था- पहली बार जब मैं अपने होने वाले ससुर यानी मिथुन चक्रवर्ती से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं। ये बात उन्होंने अपने बेटे से भी पूछी थी। वो बहुत ही वास्तविक इंसान हैं।
शो में काव्या यानी मदालता की चाहे अनुपमा यानी रूपाली गांगुली से कितना ही झगड़ा हो लेकिन रियल लाइफ में दोनों के बीच बेहतरीन बॉन्डिंग है। शो के सेट वे काफी मस्ती भी करती हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।