- Home
- Entertainment
- TV
- रिश्तेदार की शादी में हैवी लहंगा और ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी ये एक्ट्रेस, रीवा की है राजकुमारी
रिश्तेदार की शादी में हैवी लहंगा और ज्वैलरी में खूबसूरत दिखी ये एक्ट्रेस, रीवा की है राजकुमारी
मुंबई. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी सिंह इन दिनों हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। मोहिना के बाद अब उनके परिवार में एक और शख्स शादी हुई है। मोहिना ने इस फैमिली वेडिंग में खूब एन्जॉय किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फैमिली वेडिंग की कई सारी फोटोज शेयर की है। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो शेयर कर लिखआ- Congratulations from Us to You !The energy , the joy and love you both have together is infectious. Stay that way ! Always !।
17

मोहिना ने रिश्तेदार की शादी में डार्क रानी कलर का हैवी लहंगा और ज्वैलरी कैरी की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आईं। वहीं, वे पीले रंग की साड़ी और पन्ना हार में गजब की सुंदर लग रही थी। दरअसल, मोहिना कुमारी सिंह और सुयश रावत अपने साले दिव्यराज सिंह के बहनोई, राज और ऋग्वेदिता की शादी में हिस्सा लिया।
27
मोहिना कुमारी की शादी अक्टूबर में हुई थी। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज की बहू बनीं हैं।
37
उन्होंने सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत संग सात फेरे लिए। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।
47
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था।
57
बता दें, मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।
67
मोहिना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल काफी चेंज हो गई हैं। वे बताती हैं, हर दिन सुबह की शुरुआत एक नई दुल्हन की तैयार होकर करतीं हूं।
77
मोहिना का नाम पहले टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनके ऑनस्क्रीन पति बने टीवी एक्टर ऋषि देव से जुड़ चुका है। खबरें आई थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
Latest Videos