- Home
- Entertianment
- TV
- मास्क पहनने से सोशल डिस्टेंसिंग तक, मोहिना कुमारी ने सबकुछ किया तो फिर आखिर कहां हो गई चूक
मास्क पहनने से सोशल डिस्टेंसिंग तक, मोहिना कुमारी ने सबकुछ किया तो फिर आखिर कहां हो गई चूक
- FB
- TW
- Linkdin
कोरोना के लक्षण नजर न आने की वजह से ही मोहिना कुमारी के ससुराल में यह बीमारी तेजी से फैल गई है। मोहिना वैसे तो कोरोना को लेकर काफी सतर्क थीं, लेकिन बावजूद उसके उन्हें और उनके घरवालों को इस बीमारी ने घेर लिया।
कोरोना वायरस से बचने के लिए मोहिना कुमारी ने अपने घर में मास्क लगाने से लेकिर सोशल डिस्टेंसिग और सैनेटाइजेशन का भी पूरा ध्यान रखा, लेकिन बावजूद इसके वो इस बीमारी की चपेट में आ गईं।
यहां तक कि बेहतरी इम्युनिटी और खुद को तंदुरुस्त बनाए रखने के लिए मोहिना कुमारी योगा भी करती हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी। तो फिर आखिर कहां ऐसी चूक हुई कि मोहिना और उनके परिवार के बाकी सदस्यों को इस बीमारी ने जकड़ लिया।
कुछ महीनों पहले मोहिना कुमारी सिंह पति सुयश के साथ अपनी रसोई का सामान खरीदती नजर आई थीं। इस दौरान भी मोहिना कुमारी सिंह ने अपनी सेफ्टी के पूरे इंतजाम किए हुए थे। देहरादून के ऑरेंज जोन में होने की वजह से मोहिना ने कुछ दिनों पहले देहरादून की सैर की थी।
मोहिना कुमारी सिंह तो अपने यू ट्यूब चैनल के जरिए फैंस को कोरोना के बारे में जानकारी देती रहती हैं। इतना ही नहीं मोहिना कुमारी सिंह ने तो इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए फैंस को कुछ उपाय भी बताए थे। वह अपने साथ साथ फैंस की सेहत का भी पूरा ख्याल रख रही थीं।
बता दें कि मोहिना कुमारी सिंह के घर में 22 लोग कोरोना वायरस के शिकार हुए हैं। इनमें से 7 लोग मोहिना के ही फैमिली मेंबर्स हैं, जबकि बाकी लोग उनके स्टॉफ के हैं। फिलहाल मोहिना कुमारी सिंह हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रही हैं।
मोहिना की शादी अक्टूबर, 2019 में सतपाल महाराज के छोटे बेटे सुयश रावत के साथ हुई। शादी की सभी रस्में उत्तराखंड के हरिद्वार में हुईं। मोहिना के वेडिंग रिसेप्शन में पीएम मोदी भी शामिल हुए थे।
मोहिना कुमारी रीवा के राजा पुष्पराज सिंह जूदेव की बेटी हैं। अक्टूबर 2018 में मोहिना का रोका हुआ था। एक्ट्रेस की रॉयल रोका सेरेमनी उनके होम टाउन रीवा, मध्य प्रदेश में हुई थी।
मोहिना टीवी सीरियल में आने से पहले 'डांस इंडिया डांस' सीजन 3 (2012) में आई थीं। उन्होंने घंटों लाइन में लगकर शो का पहला ऑडीशन दिया था। रीवा की रॉयल फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली मोहिना एक ट्रेंड डांसर हैं और एक्ट्रेस के साथ कोरियोग्राफर भी हैं।