- Home
- Entertianment
- TV
- ACP प्रद्युमन से दया-अभिजीत और फ्रेडी तक, ऐसी है CID में काम करने वाले 8 स्टार्स की रियल फैमिली
ACP प्रद्युमन से दया-अभिजीत और फ्रेडी तक, ऐसी है CID में काम करने वाले 8 स्टार्स की रियल फैमिली
मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी (CID) में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) 71 साल के हो गए है। उनका जन्म 21 अप्रैल, 1950 को माहिम, महाराष्ट्र में हुआ था। एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले कर घर-घर में फेमस हुए शिवाजी कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि सीआईडी इंडियन टेलीविजन पर सबसे लंबा चलने वाला शो रहा है। इसका पहला एपिसोड 23 साल पहले 21 जनवरी, 1998 में ऑन एयर किया गया था जो 2018 तक चला। 27 अक्टूबर 2018 को इसका आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था। शो का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स दोनों में नाम शामिल किया जा चुका है। चाहे एसीपी प्रद्युमन का डायलॉग "कुछ तो गड़बड़ है दया" हो या दया का दरवाजा तोड़ने वाला सीन हर बच्चे से लेकर बूढ़े तक की जुबान पर रहा। शो अब बंद हो चुका है।
- FB
- TW
- Linkdin
इतने फेमस होने के बाद भी आज भी कम ही लोग हैं जो सीआईडी के स्टार्स की रियल फैमिली के बारे में जानते हैं। आज आपको बताने जा रहे हैं इस शो के सेलेब्स की रियल लाइफ फैमिली के बारे में। शो में शिवाजी साटम ने एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले कर घर-घर में खूब सुर्खियां बंटोरी। वहीं, सीनियर इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को भी काफी पसंद किया गया।
शो में सीनियर इंस्पेक्टर दया का नाम दयानंद शेट्टी है। मैसूर से ताल्लुक रखने वाले दयानन्द की पत्नी का नाम स्मिता और बेटी वीवा हैं। एसीपी प्रद्युमन की तरह दया ने फिल्मों में काम किया है।
शो में सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका निभा रहे आदित्य श्रीवास्तव 'सत्या', 'पांच', और 'गुलाल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। आदित्य की पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है। दोनों की दो बेटियां आरुषि और अद्विका और एक बेटा है।
इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी के नाम से पहचानते हैं। लेकिन उनका वास्तविक नाम दिनेश फडनिस है, जो एक बेहतरीन कॉमेडियन और राइटर हैं। इन्होंने सरफरोश और मेला जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
शिवाजी साटम ने शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाया। बैंक में कैशियर की नौकरी कर चुके शिवाजी की पत्नी का नाम अरुणा है। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बता दें, शिवाजी बॉलीवुड की करीब 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं।
शो में इंस्पेक्टर सचिन का रोल करने वाले ऋषिकेश पांडे की पत्नी और एक बेटा है।
शो में जानवी छेड़ा ने इंस्पेक्टर श्रेया का किरदार निभाया था। उनके पति का नाम निशांत गोपालीया हैं।
सीआईडी में पूर्वी का रोल प्ले कर चुकी अंशा सईद ने 2015 में ही शो में एंट्री ली थी। अंशा का कापी बड़ा परिवार है।
सीआईडी में डॉ. तरिका का किरदार निभा चुकी श्रद्धा मूसले हमदाबाद की रहने वाली हैं। श्रद्धा ने 2012 में लखनऊ के बिजनेसमैन दीपक तोमर से शादी की थी।