- Home
- Entertianment
- TV
- उसने मेरे पेट पर लात मारी, आधी रात गर्दन पकड़ निकाला घर से; नागिन की एक्ट्रेस ने सुनाई पति के जुल्म की दास्तां
उसने मेरे पेट पर लात मारी, आधी रात गर्दन पकड़ निकाला घर से; नागिन की एक्ट्रेस ने सुनाई पति के जुल्म की दास्तां
- FB
- TW
- Linkdin
अदिति ने पति सिद्धार्थ सबरवाल के खिलाफ पहली बार 19 फरवरी, 2019 को शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि सिद्धार्थ की शराब की लत के चलते अक्सर उनका पति से झगड़ा होता रहता है। इतना ही नहीं, एक बार तो सिद्धार्थ ने उन्हें आधी रात को बाथरूम में घसीटा और बुरी तरह पीटा था।
आरजू ने इस इंटरव्यू में कहा कि मैंने तलाक के लिए अर्जी लगाई है। जुल्म की इंतेहा हो गई, अब मुझसे बर्दाश्त नहीं होता। मैंने इस रिश्ते को बचाने के लिए हर वो काम किया जो मैं कर सकती थी। लेकिन पानी अब सिर के ऊपर जा चुका है। मैं अब सिद्धार्थ के साथ नहीं रह सकती।
आरजू ने बताया कि किस तरह उनके पति सिद्धार्थ उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की। उसने मेरी गर्दन पकड़ कर खींचा और घर से बाहर निकाल दिया था। इतना ही नहीं, उसने मेरे पेट पर लात मारी। उसके द्वारा की गई मारपीट के निशान अब भी मेरे शरीर पर हैं। मैं उन घावों को छुपाने के लिए इस डर से बाहर नहीं निकलती थी कि कहीं कोई देख न ले।
आरजू के मुताबिक, सिद्धार्थ सिर्फ मेरे साथ मारपीट ही नहीं करता था बल्कि वो मुझे गंदी-गंदी गालियां भी देता था। उसने मुझे जातिसूचक शब्द भी कहे। उसके द्वारा की गई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चलते मेरे हाथ-पैर सूज गए। मुझे रातों को नींद नहीं आती थी। अगर कभी झपकी लग भी जाए तो अचानक डर के मारे मेरी नींद खुल जाती थी। मेरी हालत मानसिक रोगी की तरह हो गई थी।
आरजू ने बताया कि शादी के दो साल बाद सिद्धार्थ ने पहली बार मुझ पर हाथ उठाया था। इसके बाद जब हमारा बेटा हुआ तो उसके 3 साल बाद हम अलग रहने लगे थे। वह दूसरे कमरे में सोता था। कुछ दिनों बाद मुझे मालूम चला कि उसकी कोई रशियन गर्लफ्रेंड है, जिससे वो लगातार चैट पर बात करता है।
मैंने जब उस रशियन लड़की के बारे में सिद्धार्थ से पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, अब मैं नहीं जानती कि वो अब भी उसके साथ है या नहीं, क्योंकि मैं उससे अलग रहती हूं। मेरे पास उसकी चैट के साथ ही मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी हैं। मुझे उम्मीद है कि इनके जरिए मुझे इंसाफ मिलेगा।
आरजू ने बताया कि उनके सास-ससुर अब इस दुनिया में नहीं हैं। मेरी एक ननद है लेकिन वो इन पचड़ों में पड़ना नहीं चाहती। सिद्धार्थ ने मुझे धमकी देते हुए कहा है कि मैं जानता हूं कि कानून कैसे काम करता है और अब तुम देखना मैं क्या करता हूं। आरजू के मुताबिक, वो मेरे लिए बिल्कुल भी पैसे खर्च नहीं करता था। उसके पास 5 कारें हैं, लेकिन उनमें से एक भी मैं इस्तेमाल नहीं कर सकती थी।
बता दें कि आरजू गोवित्रीकर बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति गोवित्रीकर की बहन हैं। आरजू ने ‘एक लड़की अंजानी सी’, ‘घर एक सपना’, ‘सीआईडी’ और ‘नागिन 2’ जैसे सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा वो बागबां, ड्रीम्स, तुलसी, मेरे बाप पहले आप जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।