- Home
- Entertianment
- TV
- नागिन से कपिल के शो तक, जल्द बंद होने वाले हैं TV के ये 7 पॉपुलर सीरियल, 2 पर तो लग चुका ताला
नागिन से कपिल के शो तक, जल्द बंद होने वाले हैं TV के ये 7 पॉपुलर सीरियल, 2 पर तो लग चुका ताला
मुंबई। पिछले साल की तरह इस साल भी मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा (Madalsa) का टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। हालांकि, इसमें कुछ नए शोज की भी एंट्री हुई है, जिनमें इमली और इस प्यार को क्या नाम दूं जैसे सीरियल शामिल हैं। लेकिन इसी बीच, कई बड़े शो ऐसे भी हैं, जिन पर गाज गिरने वाली है। कहने का मतलब है कि टीवी के कुछ बड़े शोज जल्द ही बंद होने वाले हैं और कुछ पर तो ताला लग भी चुका है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही टीवी शोज के बारे में, जो जल्द ही बंद होने वाले हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
नागिन 5 :
सुरभि चंदना स्टारर सुपरनैचुरल ड्रामा की शुरुआत नवंबर, 2015 से हुई थी। फिलहाल नागिन का पांचवा सीजन चल रहा है। हालांकि गिरती टीआरपी के चलते अब एकता कपूर ने इस शो को बंद करने का फैसला ले लिया है। इस शो का आखिरी एपिसोड फरवरी में आएगा।
अलादीन नाम तो सुना होगा :
सब टीवी के पॉपुलर टीवी सीरियल 'अलादीन नाम तो सुना होगा' के मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला ले लिया है। यह शो अगस्त, 2018 में शुरू हुआ था। इस शो के बंद होने की खबर ने लीड एक्टर सिद्धार्थ निगम के होश उड़ा दिए थे।
गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा :
यह सीरियल सितंबर, 2018 में शुरू हुआ था। अब तक इस सीरियल के 593 एपिसोड हो चुके हैं। हालांकि इसी बीच शो के बंद होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसमें लीड रोल में कनिका मान और निशांत सिंह मलकानी हैं।
गुप्ता ब्रदर्स :
सीरियल 'गुप्ता ब्रदर्स' की शुरुआत अक्टूबर, 2020 में हुई। हालांकि टीआरपी में खास फर्क न दिखने की वजह से मेकर्स ने इसे रातोरात बंद करने का फैसला ले लिया है। इसमें परिणीता बोरठाकुर और हितेन तेजवानी ने काम किया है।
लॉकडाउन की लव स्टोरी :
स्टार प्लस का ये सीरियल लॉकडाउन में ही अगस्त, 2020 में लॉन्च हुआ था। इस सीरियल में मोहित मलिक ने लीड रोल प्ले किया है। हालांकि गिरती टीआरपी के चलते मेकर्स ने इसे 23 जनवरी, 2021 को बंद करने का फैसला किया।
द कपिल शर्मा शो :
कॉमेडियन कपिल शर्मा के चर्चित 'द कपिल शर्मा शो' के बंद होने की खबरें भी सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपिल दोबारा पापा बनने वाले हैं, जिसके चलते मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि जब कपिल पहली बार पापा बने तब तो इसे बंद नहीं किया गया था। ऐसे में कहीं न कहीं गिरती टीआरपी ही इसके बंद होने की वजह हो सकती है।
एक्सक्यूज मी मैडम :
राजेश कुमार और नायरा बनर्जी के इस शो पर पिछले महीने ही ताला लग चुका है। यह सीरियल सितंबर, 2019 में शुरू हुआ और 10 दिसंबर को इसका आखिरी एपिसोड ऑनएयर हुआ था।
बिग बॉस-14 :
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' इस बार शुरुआत से ही टीआरपी के लिए तरस रहा है। यहां तक कि ये शो एक बार भी टॉप-5 में नहीं पहुंच पाया है। मेकर्स ने इस शो की टीआरपी के लिए सारी तिकड़म लगा ली और डेढ़ महीने का एक्सटेंशन भी दिया। कहा जा रहा है कि 22 फरवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा।