- Home
- Entertianment
- TV
- नीले गाउन और डायमंड नेकलेस में बेहद खूबसूरत लगी TV एक्ट्रेस, शेयर किए रिसेप्शन के PHOTOS
नीले गाउन और डायमंड नेकलेस में बेहद खूबसूरत लगी TV एक्ट्रेस, शेयर किए रिसेप्शन के PHOTOS
| Published : Jan 09 2020, 01:12 PM IST
नीले गाउन और डायमंड नेकलेस में बेहद खूबसूरत लगी TV एक्ट्रेस, शेयर किए रिसेप्शन के PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
रिसेप्शन के दौरान ही नेहा पेंडसे ने पति शार्दुल के साथ एक खूबसूरत सा फोटोशूट भी करवाया।
25
बता दें कि नेहा पेंडसे और शार्दुल सिंह की शादी की सभी रस्में पुणे में हुईं। शादी में नेहा ने नऊवरी साड़ी पहनी थी।
35
4 जनवरी को नेहा पेंडसे की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें नेहा ने पति शार्दुल के साथ जमकर डांस किया था। नेहा पेंडसे और शार्दुल की शादी मराठी रीति-रिवाज से हुई। इस दौरान नेहा मराठी दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
45
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा और शार्दुल की इंगेजमेंट जुलाई में ही हो गई थी और दोनों ने सीक्रेट सगाई कर ली थी।
55
नेहा पेंडसे के पति शार्दुल की ये तीसरी शादी है और पिछली शादी से उनकी दो बेटियां हैं। नेहा और शार्दुल की सगाई पिछले साल अगस्त में हुई थी। खबरों के मुताबिक, नेहा और शार्दुल अप्रैल में हनीमून पर जा सकते हैं।