- Home
- Entertainment
- TV
- लाल साड़ी में नई गोरी मेम बन बेहद खूबसूरत लगी ये एक्ट्रेस, तलाकशुदा और 2 बच्चों के पिता से की है शादी
लाल साड़ी में नई गोरी मेम बन बेहद खूबसूरत लगी ये एक्ट्रेस, तलाकशुदा और 2 बच्चों के पिता से की है शादी
मुंबई। टीवी सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' (Bhabhiji ghar par hain) लंबे समय से दर्शकों का सबसे पॉपुलर शो बना हुआ है। हालांकि जबसे ये शुरू हुआ तबसे अब तक इसके कई किरदार बदल चुके हैं। इनमें अंगूरी भाभी से लेकर गोरी मेम तक शामिल हैं। पहले जहां शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी का किरदार निभाती थीं, वहीं बाद में शुभांगी अत्रे आ गईं। इसी तरह गोरी मेम यानी अनीता भाभी का रोल पहले सौम्या टंडन निभाती थीं, लेकिन हाल ही में उनकी जगह नेहा पेंडसे (Neha Pendse) नई गोरी मेम बनकर शो में आई हैं। इस दौरान नेहा पेंडसे ने सेट पर केक काटकर टीम के साथ जश्न मनाया।

हाल ही में नेहा पेंडसे ने अपने पहले दिन की शूटिंग पूरी की। इस दौरान टीम के साथ उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिनमें नेहा लाल रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक फोटो में नेहा शो के लीड एक्टर मनमोहन तिवारी यानी रोहिताश गौड़ के साथ नजर आ रही हैं।
बता दें कि शो में मनमोहन तिवारी हमेशा अनीता भाभी यानी गोरी मेम के पीछे पड़े रहते हैं। तिवारी जी किसी ना किसी बहाने बस गोरी मेम से मिलने की जुगत में लगे दिखते हैं। इस दौरान नेहा पेंडसे ने अपने ऑनस्क्रीन हसबैंड यानी विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) को केक खिलाया।
इसके साथ ही एक फोटो में नेहा पेंडसे अपनी को-एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे, आसिफ शेख और रोहिताश गौड़ के साथ नजर आ रही हैं। शुभांगी अत्रे शो में अंगूरी भाभी का रोल निभा रही हैं। नेहा ने शार्दुल के साथ अगस्त, 2019 में इंगेजमेंट की थी।
बता दें कि नेहा पेंडसे ने पिछले साल 5 जनवरी, 2020 को ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी की। बता दें कि नेहा पेंडसे और शार्दुल सिंह की शादी की सभी रस्में पुणे में हुईं। शादी में नेहा ने नऊवरी साड़ी पहनी थी। शादी के बाद उनके पति को लेकर खुलासा हुआ कि वो तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। नेहा के पति शार्दुल की इससे पहले दो शादियां हो चुकी हैं।
शादी से पहले भी नेहा के पति शार्दुल को लेकर सवाल उठे थे। लोगों का कहना था कि नेहा को शार्दुल से अच्छा पति मिल सकता था लेकिन उन्होंने पैसों की खातिर शार्दुल से शादी करने का फैसला लिया। हालांकि इस बात को लेकर नेहा ने कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं इसलिए शादी कर रहे हैं। बाकी लोगों को जो सोचना है वो सोचते रहें।
नेहा के मुताबिक, वो चाइल्ड आर्टिस्ट रही हैं, इसलिए बचपन में ही उन्होंने पैसे कमाना शुरू कर दिया था। 10 साल की उम्र में उन्हें पहली बार 500 रुपए मिले थे, वो मैंने अपने पेरेंट्स को दे दिए थे। नेहा ने साउथ की बहुत सी फिल्मों में लीड एक्ट्रेस और उसके बाद मराठी सिनेमा में भी काम किया है। नेहा को कई भाषाएं आती हैं।
नेहा की फैमिली में किसी का भी ताल्लुक फिल्मों से नहीं है। इसकी वजह से उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। रिश्तेदारों ने भी उल्टा सीधा कहा, क्योंकि 20 साल पहले लड़कियों का फिल्म लाइन में काम करना अच्छा नहीं समझा जाता था। नेहा के मुताबिक, ''मुझे बहुत ताने मिले और आज जब मैं इस मुकाम पर हूं, तो वही रिश्तेदार कहते हैं ‘अरे नेहा मेरी कजिन है, नेहा मेरी बहन है।’
नेहा ने मराठी की आखिरी हिट फिल्म नाना पाटेकर के साथ की थी, जिसका नाम 'नटसम्राट' था। साउथ और मराठी मूवीज में काम करने के बाद उन्होंने सीधे टेलीविजन की तरफ रुख किया। इसके बारे में वो कहती हैं- 'मुझे हिंदी फिल्मो में अच्छे रोल और मौके नहीं मिले, इसलिए नहीं किया और फिर जब ‘मे आई कम इन मैडम’ शो मिला तो हां कर दिया।'
नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा बैकग्राउंड फिल्मी नहीं था, इसलिए वो कई बार कास्टिंग काउच का शिकार हुईं। नेहा के मुताबिक- ''कई बार हमबिस्तर होने के ऑफर्स आए, लेकिन मैंने मना कर दिया। जिन्होंने एक्सेप्ट किया, आज वो शिखर पर हैं। इस फील्ड में गॉडफादर होना जरूरी है, लेकिन उसका ये मतलब नहीं कि आप कास्टिंग काउच के शिकार से बच जाएंगे।"
नेहा के मुताबिक, वो एक मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं और बचपन से ही फिल्मों में काम करती आई हैं। 29 नवंबर 1984 को उनका जन्म मुंबई में हुआ था। नेहा के पिता का बिजनेस है और मां हाउस वाइफ हैं। नेहा को एक्टिंग फील्ड में लाने में उनकी मां का बहुत बड़ा रोल रहा है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।