- Home
- Entertianment
- TV
- कातिलाना अदाओं से बोल्ड करने आई 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस का उल्टा पड़ा पासा, कपड़े देख भड़के यूजर्स
कातिलाना अदाओं से बोल्ड करने आई 'जमाई राजा' की एक्ट्रेस का उल्टा पड़ा पासा, कपड़े देख भड़के यूजर्स
- FB
- TW
- Linkdin
निया शर्मा ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें वे लाल रंग की स्लिट स्कर्ट के साथ नेक क्रॉप टॉप में सेक्सी और सिजल्स नजर आ रही हैं। उन्होंने गोल्डन, शिमर लोफर्स के साथ अपनी ड्रेस को कैरी किया है। उन्होंने बालों में पोनी टेल बना रखी है और हाथों नें गोल्डन चूड़ियों पहन रखी है। सोने के हुप्स और उसकी कमर के चारों ओर एक चेन नजर आ रही है।
निया की बोल्ड फोटोज पर फैन्स के साथ ही सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोज शेयर की है। वहीं, कुछ भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इतना ही नहीं टीवी एक्ट्रेस शगुन दुबे ने कमेंट करते हुए लिखा- ये क्या है, कुछ ज्यादा ही हो गया। वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये हमेशा इस तरह के कपड़े क्यों पहनती है।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- इसे अपनी नुमाइश करना बहुत पसंद है। एक अन्य ने लिखा- ये इतने बोल्ड कपड़े क्यों पहनती है। एक ने लिखा- लगता है इसके पास पहनने के लिए कपड़े नहीं है। इसी तरह ने एक ने कहा- ये फटे कपड़े क्यों पहनती है।
वैसे अपने बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर निया शर्मा ने कुछ दिनों पहले एक वेब सीरीज 'ट्विस्टेड' में लेस्बियन Kiss किया था। एक लड़की के साथ इस तरह का किसिंग सीन देने के बाद निया शर्मा को अपने इस काम पर पछतावा हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस किसिंग सीन को लेकर बात की थी।
एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने लेस्बियन किसिंग के बारे में बात करते हुए कहा था- मैंने वेब सीरिज ट्विस्टेड में उस समय किसिंग सीन दिए, जब ओटीटी प्लेटफॉर्म इतना फेमस नहीं था। अब ओटीटी काफी पॉपुलर हो चुका है। सच कहूं तो एक लड़की को Kiss करने में मुझे बेहद अजीब लग रहा था। लेस्बियन सीन देने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि एक लड़के को Kiss करना काफी आसान होता है।
बता दें कि निया ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में टीवी शो काली- एक अग्निपरीक्षा से की थी। लेकिन उन्हें पहचान सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से मिली थी। इसके बाद उन्होंने जमाई राजा, इश्क में मरजावां, नागिन जैसे शोज में काम किया।
आपको बता दें कि निया 2020 में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी की विनर भी रह चुकी है। वे विदेशी न्यूजपेपर ईस्टर्न आई द्वारा टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन महिलाओं में शामिल की जा चुकी हैं। निया इस लिस्ट में 2017 में दूसरे जबकि 2016 में तीसरे नंबर पर रह चुकी हैं।