- Home
- Entertianment
- TV
- 8 साल में ही टूट गई थी पवित्र रिश्ता के एक्टर की शादी, फिर बंध रहा बंधन में, 5 दिन बाद लेगा 7 फेरे
8 साल में ही टूट गई थी पवित्र रिश्ता के एक्टर की शादी, फिर बंध रहा बंधन में, 5 दिन बाद लेगा 7 फेरे
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि करणवीर की यह दूसरी शादी है। उन्होंने पहली शादी बचपन की दोस्त देविका से की थी। हालांकि, शाकी के 8 साल दोनों का तलाक हो गया।
एक इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने शादी और रिसेप्शन पर बात की। उन्होंने कहा- हमने सिर्फ 30 मेहमानों को शादी के लिए बुलाया है, पर हम मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन रखेंगे जो शादी में नहीं आ सकते।
वहीं, निधि ने बताया- हमने शादी के लिए कुछ डेट्स शॉर्टलिस्ट की थी, दिसंबर की तारीख भी निकाली थी। खैर, हम 2020 को अपनी जिंदगी से निकालना चाहते थे इसलिए जनवरी 2021 के लिए मान गए। हमने ऑनलाइन चेक किया और पाया कि 24 जनवरी शुभ दिन है।
करणवीर ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया- एक ऐड की शूटिंग में हम मिले लेकिन एक-दूसरे के संपर्क में कभी नहीं रहे। हालांकि, किस्मत में जो लिखा था वह हुआ। तीन साल पहले हम जिम में मिले। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं क्या कर रहा हूं। जैसे ही मैंने कहा कि मैं एक निर्माता बन गया हूं, निधि ने मेरे शो में काम करने की इच्छा व्यक्त की। वह तब मेरे साथ वो शो में शामिल हुईं।
उन्होंने बताया- मैं चाहता था कि निधि मेरे शो में काम करे और मैं राइटर्स को उनके लिए एक रोल लिखने के लिए बोलूं। एक महीने बाद मैंने पूछा कि क्या तुम मेरी सीरीज में काम करोगी? तभी से हम दोनों की बात और मुलाकात होने लगी। फिर मुझ लगा कि निधि मुझे पूरा करती है, मुझे समझती है। हमने कभी एक-दूसरे से आई लव यू नहीं कहा, हमने आई लव अस कहा। हम दोनों जितनी बार भी मिले, हमारी दोस्ती और मजबूत हुई।
बता दें करणवीर ने शन्नों की शादी, बहनें, सूर्या द सुपर कॉप, अमृत मंथन, पवित्र रिश्ता, रिश्तों का मेला, टीवी-बीवी और मैं जैसे सीरियल्स में काम किया है।
वहीं निधि मोहल्ला मोहब्बत वाला और मेरे डैड की दुल्हन में काम किया है।