- Home
- Entertianment
- TV
- टीवी के संस्कारी बाबू की बहन है ये एक्ट्रेस, रियल लाइफ में 8 सेलेब्स भी हैं भाई-बहन
टीवी के संस्कारी बाबू की बहन है ये एक्ट्रेस, रियल लाइफ में 8 सेलेब्स भी हैं भाई-बहन
- FB
- TW
- Linkdin
आलोक नाथ और विनीता मलिक
आलोक नाथ ने टीवी सीरियल्स के साथ-साथ फिल्मों में भी नाम कमाया। उन्होंने ‘बुनियाद’ (1986), ‘तारा’ (1997), ‘रिश्ते’ (2001), ‘घर एक सपना’ (2006), ‘सपना बाबुल का… विदाई’ (2010), ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ (2013) जैसे कई टीवी शोज में काम किया। वहीं, उनकी बहन विनीता मलिक हैं, उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'कसौटी जिदंगी की', 'काव्याजंलि' और 'दिल मिल गए' जैसे शोज का हिस्सा रहीं और अपनी एक्टिंग के बलबूते उन्होंने खूब नाम कमाया।
अक्षय डोगरा और रिद्धि डोगरा
इस रियल लाइफ के बहन-भाई की लिस्ट में रिद्धी डोगरा और अक्षय डोगरा का भी नाम शामिल है। रिद्धी ने कई सीरियल्स में काम किया है। 'मर्यादा... लेकिन कब तक', 'सावित्री' में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्कील्स का प्रदर्शन कर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अक्षय डोगरा ने एक्टिंग की थी।
अयान जुबैर और जन्नत जुबैर रहमानी
फूलवा फेम बाल कलाकार जन्नत और जोधा अकबर में छोटे सलीम का किरदार निभा चुके अयान असल जिन्दगी में भाई-बहन हैं।
डेलनाज और बख्तियार
डेलनाज और बख्तियार भी असल जिंदगी में भाई-बहन हैं। दोनों ने कई टीवी सीरियलों में काम किया है। डेलनाज ने ‘एक महल हो सपनों का’ (2002), ‘यस बॉस’ (2009), ‘शरारत’ (2005), ‘करम अपना अपना’ (2007), ‘बा बहू और बेबी’ (2007), ‘मेरे अपने’ (2007), ‘क्या मस्त लाइफ है’ (2010) समेत कई सीरियल्स में काम किया है। इसके अलावा, उनके भाई बख्तियार ने ‘बड़ी दूर से आए हैं’, ‘मां एक्सचेंज’, ‘लव का तड़का’, ‘मिले जब हम तुम’ जैसे शोज का हिस्सा रहे।
आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक
टीवी रियलिटी शो 'द कपिल शर्मा शो' में सभी को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाने वाले गोविंदा के भांजे और एक्टर कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह हैं। कृष्णा ने 'बोल बच्चन', 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों में काम किया है। वहीं, आरती सिंह 'मायका', 'गृहस्थी', 'परिचय' जैसे डेली सोप्स में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वो 'बिग बॉस 13' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
मिश्कत वर्मा और मिहिका वर्मा
'ये हैं मोहब्बतें' में मिहिका ने दमदार एक्टिंग की थी, जहां से उन्हें नेम और फेम दोनों ही मिला। वहीं, भाई मिश्कत के लुक्स की तो लड़कियां दीवानी हैं। 'और प्यार हो गया' सीरियल से मिश्कत ने काम किया है और खूब नाम कमाया। ये दोनों ही स्टार्स असल जिंदगी में सगे भाई बहन हैं।
पीयूष सहदेव और मेहर विज
मेहर ने 'बजरंगी भाईजान', 'दिल विल प्यार व्यार', 'लकी...नो टाइम फॉर लव' जैसी फिल्मों और 'किस देश में है मेरा दिल', 'राम मिलाए जोड़ी' जैसे डेली सोप्स में काम किया है। 'बेहद','सपने सुहाने लड़कपन के' में नजर आ चुके पीयूष सहदेव उनके रियल लाइफ ब्रदर हैं।
वरुण बडोला और अलका कौशल
वरुण बडोला और अलका कौशल रियल लाइफ में भाई-बहन हैं। दोनों ने ही कई टीवी सीरियलों में काम किया है। वरुण ने ‘बनेगी अपनी बात’ (1994), ‘ये है मुंबई मेरी जान’ (2001), ‘कुटुम्ब’ (2002), ‘रब्बा इश्क न होवे’ (2006), ‘घर एक सपना’ (2009), ‘भाभी’ (2008), ‘फिर सुबह होगी’ (2013) जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। इसके साथ ही, उनकी बहन अलका ने ‘सरोजनी’ (2016), ‘हमारी सिस्टर दीदी’ (2014), ‘ज्योति’ (2010), ‘नया दौर’ (2009), ‘तुम पुकार लो’ (2009) जैसे शोज का हिस्सा रहीं।