- Home
- Entertianment
- TV
- जब साक्षी तंवर के साथ 17 मिनट तक रोमांस करते रहे राम कपूर, वायरल हुआ था कपल का पैशनेट Kissing सीन
जब साक्षी तंवर के साथ 17 मिनट तक रोमांस करते रहे राम कपूर, वायरल हुआ था कपल का पैशनेट Kissing सीन
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे, अमूमन टीवी शोज में किसिंग सीन नहीं दिखाए जाते थे लेकिन इस सीरियल ने सारी सीमाएं तोड़कर एक नई बहस को जन्म दिया था। इस सीन को इंटरनेट पर भी खूब देखा गया और लोगों ने इसे टीवी के लिहाज से बेहद बोल्ड बताया था।
यह बोल्ड सीन देने वाली साक्षी तंवर पहले तो चुप रहीं लेकिन बाद में उन्होंने भी इसे लेकर चुप्पी तोड़ी थी। साक्षी ने कहा था कि इस सीन पर बेवजह इतना हो हल्ला मचाया गया। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया था कि इस सीन को करने से पहले उन्हें अपने पेरेंट्स को बहुत मानना पड़ा था। वो पहले इसके लिए तैयर नहीं थे।
बता दें कि राम कपूर और साक्षी तंवर के इस सीन की वजह से शो को टीआरपी में जबरदस्त उछाल देखा गया था। दोनों के बीच करीब 17 मिनट लंबा इंटीमेट सीन फिल्माया गया था। इस इंटीमेट सीक्वेंस में ही राम कपूर ने साक्षी तंवर को लिपलॉक भी किया था।
स्क्रीन पर राम कपूर और साक्षी तंवर के इस रोमांटिक सीन ने जबर्दस्त सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों के बीच पैशनेट Kiss की चर्चा कई सालों तक होती रही। वैसे भी टीवी पर इतनी बोल्डनेस इससे पहले शायद ही किसी एक्टर और एक्ट्रेस के बीच दिखाई गई हो।
बता दें कि राम और साक्षी का यह इंटीमेट सीक्वेंस 12 मार्च, 2012 को ऑनएयर हुआ था। इसके बाद तो मीडिया में अगले दिन सिर्फ राम और साक्षी के ही चर्चे थे। इस सीन की वजह से शो की रेटिंग में काफी उछाल आया था। बता दें कि इन दोनों की जोड़ी टीवी की आइकॉनिक जोड़ी कहलाती है।
बता दें कि 17 मिनट के इस रोमांटिक सीक्वेंस में राम और साक्षी कभी एक-दूसरे को रोमांटिक अंदाज में चिढ़ाते तो कभी Kiss करते नजर आए थे। इस सीन में दोनों ने दो बार एक-दूजे को किस किया था।
कुछ लोगों ने इस सीन की काफी आलोचना की और मजाक भी उड़ाया था। एमटीवी इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, 'राम कपूर और साक्षी तंवर ने शो पर सेक्स किया, अरे एकता से पूछो डर्टी पिक्चर हिट हो गई तो सीरियल भी डर्टी कर देंगी क्या? प्रीतीश नंदी की बेटी रंगीता ने लिखा था- राम और साक्षी ने सेक्स किया? मुझे देखना है।
बता दें कि राम कपूर 1997 से टीवी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काम कर रहे हैं। उन्हें पहला सफल ब्रेक और पॉपुलैरिटी 2000 में आए सीरियल 'घर एक मंदिर' से मिली। जहां एक ओर इस शो ने उन्हें रील लाइफ में पॉपुलर बनाया। वहीं, रियल लाइफ में भी उनके लिए यह लकी रहा। शो में उनकी को-स्टार गौतमी गाडगिल थीं, जो बाद में उनकी पत्नी बनीं।
TV के साथ-साथ राम फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव हैं। 'मानसून वेडिंग' (2000), 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' (2003), 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' (2010), 'उड़ान' (2010), 'एक मैं और एक तू' (2012), 'एजेंट विनोद' (2012), 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' (2012), 'मेरे डैड की मारुति' (2013), 'शादी के साइड इफेक्ट्स' (2014), 'हमशकल्स' (2014) जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में राम ने अहम किरदार निभाया है।