- Home
- Entertianment
- TV
- मम्मी की गोद में क्यूट स्माइल देती दिखी रमन भल्ला की बेटी, फैमिली के साथ इस जगह एन्जॉय कर रहा कपल
मम्मी की गोद में क्यूट स्माइल देती दिखी रमन भल्ला की बेटी, फैमिली के साथ इस जगह एन्जॉय कर रहा कपल
मुंबई। 'ये है मोहब्बतें' (Ye hai mohabbatein) में रमन भल्ला का किरदार निभाने वाले एक्टर करण पटेल (Karan Patel) इन दिनों पत्नी अंकिता भार्गव (Ankita Bhargava) और एक साल की बेटी मेहर के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इस दौरान कपल ने बेटी के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक फोटो में करन जहां बेटी मेहर को गोद में लिए पोज देते दिख रहे हैं वहीं, एक अन्य फोटो में कपल अपनी बेटी के साथ समंदर किनारे खड़े होकर पोज दे रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
पापा की गोद में सालभर की मेहर बेहद क्यूट लग रही हैं। वहीं मम्मी की गोद में मेहर स्माइल देती नजर आ रही हैं। बता दें पिछले महीने यानी दिसंबर, 2020 में ही कपल ने अपनी बेटी मेहर का फर्स्ट बर्थडे सेलिब्रेट किया था, लेकिन उसमें उन्होंने मेहर का चेहरा छुपा लिया था।
इससे पहले बेटी के बर्थडे पर फोटो शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा था- मेरी चिड़िया, मां के रूप में मुझे चुनने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। मैं वो सबकुछ तुम्हारे लिए करूंगी, जो मैं कर सकती हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आगे भी सभी जन्मों में तुम्हें अपनी बेटी के रूप में पाऊं।
बता दें कि अंकिता भार्गव दिसंबर] 2019 में बेटी मेहर की मां बनीं। बेटी के जन्म के करीब 12 दिन बाद कपल ने उसकी पहली झलक दिखाई थी। बेटी की फोटो शेयर करते हुए करण ने लिखा था- मैरी क्रिसमस, रब दी मेहर।
करण और अंकिता की शादी 2015 में गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के 4 साल दोनों पहली बार पेरेंट्स बने। सालभर पहले भी करण पटेल की पत्नी प्रेग्नेंट हुई थीं लेकिन 5 महीने में ही उनका मिसकैरेज हो गया था।
अंकिता भार्गव जून, 2018 में 4 महीने की प्रेग्नेंट थीं। बच्चे के आने की खुशी में कपल ने बेबी बंप के साथ फोटोशूट भी कराया था। यही नहीं, अंकिता ने मेडिटेशन क्लास, पिलाटे और ज्यादा से ज्यादा वॉक करना भी शुरू कर दिया था ताकि उनकी पहली डिलीवरी नॉर्मल हो सके। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। 20 जून, 2018 को उनका मिसकैरेज हो गया था।
अंकिता की डिलिवरी नवंबर में होने वाली थी और करण इसे लेकर बहुत एक्साइटेड थे। अप्रैल में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की अनाउंसमेंट की थी। हालांकि मिसकैरेज के बाद करण ने एक इंटरव्यू में कहा था- 'अब हम इस घटना से धीरे-धीरे उबर रहे हैं। ये एक फिल्म थी जो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन शो हमेशा चलते रहना चाहिए'।
अंकिता और करण ने 3 मई 2015 को मुंबई में गुजराती रीति रिवाज से शादी की थी। बता दें, अंकिता ने 'संजीवनी' (2002), 'देखा एक ख्वाब' (2011-12), 'एक नई पहचान', 'सजदा तेरे प्यार में', 'रिपोर्टर्स' (2013), 'जीवनसाथी' और 'ये प्यार ना होगा कम' जैसे सीरियल्स में काम किया है।
करन पटेल ने करियर की शुरुआत 2000 में आए सीरियल 'कहानी घर-घर की' में विज्ञात के रोल से की थी। इसके बाद करन 'कसौटी जिंदगी की', 'केसर', 'काव्यांजलि', 'कसम से', 'करम अपना-अपना' और 'कस्तूरी' जैसे सीरियल्स में भी नजर आए।
बेटी मेहर के साथ करन पटेल और अंकिता भार्गव।