- Home
- Entertainment
- TV
- रियल लाइफ में ऐसी दिखती है 64 साल की टीवी की सीता, बेहद ग्लैमरस है एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल
रियल लाइफ में ऐसी दिखती है 64 साल की टीवी की सीता, बेहद ग्लैमरस है एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल
मुंबई. 'द कपिल शर्मा शो' इस वीक खास होने वाला है। 90 के दशक की कई पुरानी यादें ताजा होने वाली हैं। इस वीक निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के फेमस सीरियल 'रामायण' के राम, सीता और लक्ष्मण यानी अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी शो में शामिल होंगे। सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका ने शो से जुड़ी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा है- Watch 7th March 2020...Launch of the epic book on the life of shri Ramaand sagar ....written by prem sagar ji the cast of ramayan 😊.
110

आपको बता दें कि 64 साल की दीपिका बेहद ग्लैमरस लाइफस्टाइल जीती है। इस उम्र में भी दीपिका बेहद खूबसूरत नजर आती है और उन्होंने को बहुत ही अच्छी तरीका से मेंटेन करके रखा है। आयुषमान खुराना की हाल ही में आई फिल्म बाला में दीपिका ने यानी गौतम की मां का किरदार निभाया था।
210
दीपिका का घर अंदर से दिखने में बेहद लग्जीरियस है।
310
दीपिका ने 'रामायण' में आने से पहले कई फिल्मों में काम किया था। वे 'भगवान दादा' (1986), 'रात के अंधेर में' (1987), 'खुदाई' (1994), 'सुन मेरी लैला' (1985), 'चीख' (1986), 'आशा ओ भालोबाशा' (बंगाली, 1989) और 'नांगल' (तमिल, 1992) में बतौर एक्ट्रेस नजर आईं।
410
इनमें से ज्यादातर फिल्में बी-ग्रेड थीं। 2017 में दीपिका ने गुजराती सीरियल 'छुटा छेड़ा' से पर्दे पर वापसी की थी। उन्होंने डायरेक्टर मनोज गिरी की फिल्म 'गालिब' में भी काम किया है।
510
दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की, जो श्रृंगार बिंदी और टिप्स एंड टोज नेलपॉलिश के ओनर हैं। दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं निधि टोपीवाला और जूही टोपीवाला।
610
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका ने शादी के बाद अपना सरनेम चेंज कर लिया है और अब वे हसबैंड की कंपनी की मार्केटिंग टीम की हेड हैं। दीपिका खाली समय में पेंटिंग करती हैं। उन्हें एक्रेलिक और ऑयल पेंटिंग का शौक है।
710
रामायण' के निर्माता रामानंद सागर के परिवार की बहू निशा सागर, दीपिका की क्लोज फ्रेंड हैं। हालांकि, वे राजश्री प्रोडक्शन की बड़जात्या फैमिली से संपर्क में नहीं है।
810
बता दें कि 'रामायण' का प्रसारण जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक हुआ था। उस वक्त ये शो सुपरहिट रहा था। सीरियल का प्रसारण रविवार को होता था और जब ये सीरियल प्रसारित होता था तो सड़कों पर सन्नाटा हो जाता था।
910
रामायण की लीड स्टार कास्ट कपिल शर्मा शो में आने वाली है। इस एपिसोड की शूटिंग 26 फरवरी को हुई थी।
1010
बीते 33 सालों में इन स्टार्स का लुक पूरी तरह से बदल गया है। इतने सालों बाद उन्हें फिर से पर्दे पर एक साथ देखना दर्शकों को एक्साइडेट करेगा। 'रामायण' के स्टार्स से सजा कपिल शर्मा शो का ये एपिसोड 7 मार्च को प्रसारित होगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।
Latest Videos