- Home
- Entertianment
- TV
- शॉर्ट फ्रॉक और खुले बालों में दिखा रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज, एक बोला- अब क्या मुंबई की बारिश में आग लगाओगी
शॉर्ट फ्रॉक और खुले बालों में दिखा रश्मि देसाई का बोल्ड अंदाज, एक बोला- अब क्या मुंबई की बारिश में आग लगाओगी
- FB
- TW
- Linkdin
रश्मि देसाई का लेटेस्ट फोटोशूट देख उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा- रश्मि अब क्या मुंबई की बारिश में आग लगाओगी? वहीं एक और शख्स ने लिखा- जस्ट किलर लुक रश्मि! तुम्हारे लिए तो ये Wow भी छोटा लगता है।
रश्मि देसाई के इस लुक की उनके फैंस के अलावा कई टीवी सेलेब्स ने भी दिल खोलकर तारीफ की। देवोलीना, शेफाली बग्गा, आरती सिंह, नीति टेलर, मोनालिसा, युविका चौधरी, करणवीर वोहरा, सृष्टि रोड़े, हिमांशु सोनी समेत कई सेलेब्स ने रश्मि के लुक को सराहा। किसी ने फायर इमोजी तो किसी ने हार्ट इमोजी बनाते हुए अपने इमोशन बयां किए।
इससे पहले रश्मि देसाई अपने बिकिनी लुक की वजह से चर्चा में रही थीं। रश्मि ने नवंबर, 2020 में बिकिनी फोटोशूट करवाया था। इन फोटो में रश्मि पिंक कलर की बिकिनी में स्विमिंग पूल किनारे कातिलाना पोज देती नजर आई थीं। हालांकि, रश्मि की फोटो देख यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
रश्मि को बिकिनी में देख एक यूजर ने पूछा- क्या पहली बार बिकिनी पहनी है। एक और शख्स ने कमेंट किया था- ये खूबसूरत एक्ट्रेस है लेकिन बिकिनी में नहीं। एक यूजर ने कहा- इन्हें कोई काम नहीं मिलता तो ये लोग जबरन हॉट फोटोशूट करवाता ताकि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की नजर इन पर पड़े।
रश्मि देसाई ने सबसे पहले टीवी सीरियल 'रावण' में मंदोदरी का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें पहचान 2009 में शुरू हुए टीवी शो 'उतरन' से मिली थी। इसके बार रश्मि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज की तारीख में TV इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं।
रश्मि देसाई ने फरवरी, 2012 को अपने को-स्टार नंदीश संधू के साथ धौलपुर में शादी की थी। दोनों टीवी शो ‘उतरन’ के सेट पर ही मिले थे और यहीं से ये रिश्ता आगे बढ़ा था। हालांकि 2 साल बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ने लगा और ये अलग रहने लगे। शादी के 4 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया।
रश्मि ने तलाक के लिए नंदीश के कैसानोवा नेचर को जिम्मेदार ठहराया था, जबकि नंदीश रश्मि के पजेसिव नेचर से परेशान थे। यही वजह दोनों के तलाक का कारण बनी। रश्मि ने कहा था कि नंदीश के कई लड़कियों के साथ दोस्ती थी।
एक इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था- हमने इस रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। अगर दो लोग एक साथ खुश नहीं हैं तो उन्हें अलग हो जाना चाहिए। इसलिए हमने तलाक लेने का फैसला किया।
रश्मि देसाई 'परी हूं मैं', 'मीत मिला दे', 'श्श्श...फिर कोई है', 'कॉमेडी सर्कस', 'महासंग्राम', 'जरा नचके दिखा', 'क्राइम पेट्रोल', 'बिग मनी', 'किचन चैम्पियन सीजन 2', 'कॉमेडी का महामुकाबला' और 'बिग बॉस सीजन 13' में भी नजर आ चुकी हैं।