- Home
- Entertainment
- TV
- तलाकशुदा एक्ट्रेस को इस शख्स ने कर दिया था आई लव यू कहने को मजबूर, 2 साल डेटिंग के बाद की शादी
तलाकशुदा एक्ट्रेस को इस शख्स ने कर दिया था आई लव यू कहने को मजबूर, 2 साल डेटिंग के बाद की शादी
मुंबई. रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा की शादी को 19 साल हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर बधाई दी। रेणुका ने आशुतोष के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, तुम और मैं, क्या खूबसूरत दुनिया, 19 साल पहले आज ही के दिन, प्यार बेशुमार। आशुतोष ने पत्नी की इस पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- तुम ही मेरा प्रेम निवेदन, तुम ही हो जीवन का सार। तुम ही मेरी परम चेतना, तुम ही हो उसका विस्तार॥ सदैव आपका, हृदय से धन्यवाद। वैसे आपको बता दें कि दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। आइए, आपको बताते है इनकी दिलचस्प लव स्टोरी। आज की बात करें तो कपल बच्चों के साथ घर पर वक्त बिता रहा है।

आशुतोष ने 19 साल रेणुका से शादी की थी। हालांकि, रेणुका से शादी करना आसान नहीं था। इसकी वजह ये थी कि रेणुका तलकाशुदा थी और दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं थी। लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि रेणुका को मजबूर कर देंगे कि वे उन्हें आई लव यू बोलें। और ऐसा ही हुआ। उन्होंने अपनी लव स्टोरी कुछ साल पहले एक इवेंट में शेयर की थी।
कपल की पहली मुलाकात डायरेक्टर हंसल मेहता की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। इनकी मुलाकात सिंगर राजेश्वरी सचदेव ने कराई थी। उस वक्त तक आशुतोष तो रेणुका के बारे में थोड़ा-बहुत जानते थे, लेकिन रेणुका उनसे पूरी तरह अंजान थीं। पहली ही मुलाकात में रेणुका को देखते ही आशुतोष को प्यार हो गया था।
उन्होंने बताया था- 'मैंने ठान लिया था कि मैं रेणुका को आई लव यू कहने को मजबूर कर दू्ंगा। वे गोवा में शूटिंग कर रही थी तो मैंने उन्हें फोन पर एक कविता सुनाई। इस कविता में मैंने इकरार, इनकार, खामोशी, खालीपन और झुकी निगाहें... सबकुछ लिखा था। इस कविता को सुनने के बाद उन्होंने मुझे आई लव यू कह दिया था। ये सुनकर मैं खुशी से पागल हो गया था।
रेणुका ने पहली शादी मराठी थिएटर के डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी की थी, लेकिन ये नहीं चली। ऐसे में उनके मन में शादी को लेकर कुछ संदेह था। उनकी मां भी उनकी शादी को लेकर थोड़ी असमंजस में थीं। हालांकि, मुलाकात के करीब 2 साल बाद दोनों ने शादी की। आशुतोष और रेणुका के दो बेटे शौर्यमन और सत्येंद्र हैं
आशुतोष ने बताया था- 'मैं और रेणुका एकदम विपरीत है। वो शहरी है और मैं ग्रामीण हूं। वे हर काम में एकदम पंक्चुअल है और मैं बेतरतीब हूं। वो रात 10 बजे के बाद किसी का फोन तक नहीं उठाती और मेरा तो दिन ही रात 10 बजे शुरू होता है। मुझे कविताएं बेहद पसंद है लेकिन रेणुका कविताएं पसंद नहीं करती हैं।
दोनों बेटों के साथ आशुतोष और रेणुका।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।