- Home
- Entertianment
- TV
- कभी पैसों की तंगी के चलते अपना घर बेचने वाली 'किन्नर बहू' अब है करोड़ों की मालकिन, रहती है ऐसे रौब से
कभी पैसों की तंगी के चलते अपना घर बेचने वाली 'किन्नर बहू' अब है करोड़ों की मालकिन, रहती है ऐसे रौब से
- FB
- TW
- Linkdin
टीवी शो छोटी बहू से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रुबीना आज लग्जीरियस लाइफ गुजार रही है। मुंबई में ही उनका शानदार अपार्टमेंट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वे करीब 15 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन है। उनके पास लग्जरी गाड़ियां भी है। इसमें होंडा सिटी (11 लख रुपए) भी शामिल है।
बता दें कि रुबीना ने बिग बॉस के घर में रहने के लिए हर हफ्ते के करीब 5 लाख रुपए चार्ज किए थे। और उन्हें विनर बनने के बाद 38 लाख रुपए प्राइज मनी मिला था। वे एक विज्ञापन के लिए 35 से 40 लाख चार्ज करती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला मलाड वेस्ट मुंबई स्थित रुस्तमजी एलेंजा बिल्डिंग में एक आलीशान फ्लैट में रहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कभी उन्हें अपना मकान तक बेचना पड़ गया था।
रुबीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्ट्रगल के दौरान उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा था। एक तरफ मैं छोटी बहू सीरियल साइन करके बेहद खुश थी लेकिन इस सीरियल को करने की कीमत मुझे आर्थिक समझौता करके चुकानी पड़ी थी।
उन्होंने बताया था- मैंने एक महीने तक 12-12 घंटे की शिफ्ट की लेकिन इसकी फीस मुझे 90 दिन बाद मिलती थी। मैंने मुश्किल हालातों में डबल रोल भी किए लेकिन नौबत यहां तक आ गई कि मुझे मेरा घर और प्रॉपर्टी बेचनी पड़ी ताकि मैं अपनी ईएमआई भर सकूं।
बता दें कि रुबीना अपनी बोल्ड इमेज और स्टेटमेंट्स के लिए भी फेमस है। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करती है। इन फोटोज की वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, वे ट्रोलिंग से कभी घबराती नहीं है और जवाब देकर सभी की बोलती बंद कर देती हैं।
रुबीना ने टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला से 2018 में शादी की थी। भिनव से पहले रुबीना अपने को-स्टार अविनाश के साथ रिलेशनशिप में थी। लेकिन पर्सनल कारणों के चलते दोनों का ब्रेकअप हो गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने छोटी बहू, सास बिना ससुराल, पुनर्विवाह, देवों के देव...महादेव और जीनी और जूजू जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।