- Home
- Entertianment
- TV
- TRP: कोई नहीं टिक पा रहा 'अनुपमा' के आगे, कई महीनों से नंबर वन पर काबिज, टॉप-5 से बाहर हुआ ये शो
TRP: कोई नहीं टिक पा रहा 'अनुपमा' के आगे, कई महीनों से नंबर वन पर काबिज, टॉप-5 से बाहर हुआ ये शो
- FB
- TW
- Linkdin
नबंर 1 - अनुपमा
इंप्रेशन- 9430
राजन शाही का टीवी शो अनुपमा लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में गृहिणी का किरदार निभा रहीं रुपाली गांगुली की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ हफ्तों से लगातार ये शो टीआरपी में पहले नंबर पर बना हुआ है। शो में सुधांशु पांडे अनुपमा के पति वनराज का किरदार निभा रहे हैं।
नंबर 2 - इमली
इंप्रेशन- 7447
सिर्फ ढाई महीने में ही ये शो दूसरा हाईएस्ट रेटिंग वाला शो बन चुका है। शो की कहानी इमली नाम की एक गांव की लड़की पर बेस्ड है, जिसे गांव वालों की एक गलतफहमी के चलते शहरी रिपोर्टर आदित्य से जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है।
नंबर 3 - गुम है किसी के प्यार में
इंप्रेशन - 7257
गुम है किसी के प्यार में पिछले कई हफ्तों से टॉप-5 में बना हुआ है। शो में विराट चौहान की कहानी दिखाई जा रही है जिसका किरदार नील भट्ट निभा रहे हैं। विराट पत्रलेखा (ऐश्वर्या शर्मा) से प्यार करते हैं लेकिन मजबूरी में उन्हें शहीद की बेटी (आयशा सिंह) से शादी करनी पड़ती है।
नंबर 4 - कुंडली भाग्य
इंप्रेशन - 7220
कुंडली भाग्य टीआरपी लिस्ट में इस हफ्ते चौथे नंबर पर रहा। शो में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या लीड रोल में हैं। शो की टीआरपी में हर हफ्ते गिरावट देखने को मिल रही हैं। इस शो की जगह अब गुम है किसी के प्यार में और इमली ने कब्जा कर लिया है।
नंबर 5 - ये रिश्ता क्या कहलाता है
इंप्रेशन - 6774
स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कुछ दिनों पहले ही नायरा के किरदार को पूरी तरह खत्म कर दिया गया था, जिससे शो की टीआरपी में गिरावट आई थी। अब शो में नायरा की ही तरह दिखने वाली सीरत की एंट्री हो चुकी है जो एक बॉक्सर है। सीरत और कार्तिक का आमने-सामने आ चुके हैं और दोनों की लव स्टोरी एक बार फिर दर्शकों को लुभाने लगी है।