- Home
- Entertianment
- TV
- बेटे को जन्म देने के बाद TV एक्ट्रेस ने दिखाई गोद भराई की झलक, गुलाबी चमकदार साड़ी में दिखी खूबसूरत
बेटे को जन्म देने के बाद TV एक्ट्रेस ने दिखाई गोद भराई की झलक, गुलाबी चमकदार साड़ी में दिखी खूबसूरत
- FB
- TW
- Linkdin
फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा-गोद भराई। ️मेरे प्यारे इस खूबसूरत सफर के दौरान आप एक अद्भुत साथी रहे हैं। मैं आपको अपना बनाने के लिए भगवान को धन्यवाद नहीं दे सकती। मेरे सभी मिजाज, भोजन, आराम और भी बहुत कुछ, जिसका आपने ख्याल रखा। मैं आपको पाकर बहुत धन्य हूं। आप जो कुछ भी करते हैं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
एक फोटो में लवलीन गॉगल लगाए चेयर पर बैठकर कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही है। वहीं, एक अन्य फोटो में वो खड़ी होकर मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। सभी फोटोज में अपने बेबी बंप को हाथ से पकड़े दिख रही है।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था- मेरे सास-ससुर बेटी चाहते थे, लेकिन किस्मत के कुछ दूसरे प्लांस थे। बेटे का जन्म मेरे बर्थडे के दिन हुआ था तो यह हर साल हमारे घर में एक बड़ा सेलिब्रेशन होने का कारण बनेगा।
लवलीन ने बताया कि उन्होंने अपने बड़े बेटे रॉयस से अपने छोटे बेटे को वीडियो कॉल के जरिए मिलवाया था। हमने उसे हॉस्पिटल से वीडियो कॉल करके बेबी को दिखाया और उसे बताया कि वो उसका छोटा भाई है। वो काफी कंफ्यूज दिख रहा था और उसे स्माइल के साथ देखे जा रहा था। रॉयस अभी कुछ कहने के लिए बहुत छोटा है, लेकिन उसकी आंखों ने बताया कि वो खुश है।
उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी से लेकर अपने काम पर वापसी करने के बारे में बात की है। बता दें कि लवलीन ने 10 फरवरी, 2019 को साउथ इंडियन ब्वॉयफ्रेंड कौशिक कृष्णमूर्ति से दो रीति-रिवाजों से शादी की थी। 2020 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने रॉयस रखा है।
लवलीन ने ईटाइम्स को एक इंटरव्यू में सेकंड बेबी के बाद मुंबई शिफ्ट होने और काम पर वापसी करने की बात कही थी। उन्होंने कहा- हम दोनों बच्चों के बीच बड़ा गैप नहीं चाहते थे। हम चाहते थे कि हमारे दोनों बच्चे एक साथ बड़े हों ताकि मैं भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ में ध्यान दे सकूं।
उन्होंने कहा था- मैं एक अच्छे शहर में रहती हूं। रहने की लागत भी मुंबई की तुलना में कम है। फिर भी मुझे मुंबई और अपने काम की बहुत याद आती है। दरअसल, शादी के बाद भी मुझे अच्छे ऑफर मिले लेकिन मैं उन्हें स्वीकार नहीं कर सकी। तब मेरा बच्चा हुआ और मैं लीव पर चली गई।
उन्होंने कहा- अब मुझे उम्मीद है कि दूसरा बच्चा होने के बाद मैं काम फिर से शुरू कर सकूंगी। मुझे पिछले दो सालों में नच बलिए और बिग बॉस जैसे रियलिटी शो शामिल होने के ऑफर भी मिले।
बता दें कि लवलीन ने 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'कितनी मोहब्बत है', 'सावधान इंडिया', 'अनामिका', 'क्या हुआ तेरा वादा', 'कैसा ये इश्क है' जैसी टीवी शोज में काम किया है।